Valentine’ Day पर Jio ने खींची Airtel की टांग, सोशल मीडिया पर घमासान!

14 फरवरी को भारत समेत दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मानाया गया, जिसे प्यार के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। हालांकि इस दिन देश की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के बीच मीठी टकरार देखने को मिली। दरअसल Reliance Jio ने बुधवार को सोशल मीडिया पर Airtel यूजर्स के लिए एक संदेश शेयर किया, जिसमें यूजर्स को रेड फ्लैग पर ध्यान देते हुए ‘Ex’ को छोड़ एक नई शुरुआत करने के लिए कहा गया है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला ये क्या बात हुई? चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

X पर एक पोस्ट में Jio ने Airtel इंडिया को टैग करते हुए तंज कसा, “प्रिय एयरटेल इंडिया यूजर्स, इस वैलेंटाइन अपने रिश्ते में रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज ना करें। अब अपने ‘Ex’-stream से मूव ऑन करने का समय आ गया है।”

ऐसा प्रतीत होता है कि यहां Jio का रेड फ्लैग से मतलब एयरटेल के थीम कलर से है और Ex-Stream से मतलब कंपनी द्वारा दी जाने वाली Xstream ब्रॉडबैंड सर्विस से हैं। कुल मिलाकर Jio Airtel यूजर्स से एयरटेल सर्विस छोड़ जियो सर्विस पर स्विच करने का इशारा कर रही है।वहीं, Jio की इस चुटकी का एयरटेल ने भी जवाब दिया और पोस्ट में रिप्लाई करते हुए यूजर्स को सब कुछ आजमाकर ही सर्विस चुनने के लिए कहा। कंपनी ने Jio के पोस्ट में रिप्लाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है “सब कुछ ट्राई करो। फिर सही चुनों।”

वर्तमान में Jio के पास JioFiber नाम से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस है और Airtel के पास Xstream फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है। दोनों ही ऑपरेटर्स के पास ब्रॉडबैंड यूजर्स का एक बड़ा हिस्सा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *