ओलंपिक में 3 गोल्ड मेडल जीतने वाला दिग्गज, जिसे पिता ने ही करवाया अरेस्ट, अब करता है ये काम

ओलंपिक के इतिहास में कई महान खिलाड़ी आए, जिन्होंने अपने खेल में कमाल के प्रदर्शन से न सिर्फ गोल्ड मेडल जीते, बल्कि दुनिया में नाम भी कमाया. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जो दूसरी वजहों से भी चर्चा में रहा. (Getty Images)ये खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्विमर ग्रांट हैकेट, जिन्होंने अपने लंबी दूरी की स्विमिंग में अपने करिश्मे से ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप समेत दर्जनों मेडल जीते और लंबे वक्त तक कई रिकॉर्ड्स पर भी कब्जा रखा. (Getty Images)44 साल के ग्रांट हैकेट ने 2000 के सिडनी ओलंपिक में 1500 मीटर और 4×200 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीते थे. उन्होंने इसके बाद 2004 के एथेंस ओलंपिक में भी 1500 मीटर का गोल्ड जीता था. इसके अलावा उन्होंने 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. (Getty Images)इतने शानदार स्विमर होने के बावजूद ग्रांट कई विवादों में रहे, जिसमें एक बार प्लेन में एक पैसेंजर के साथ बदसलूकी का मामला भी था. वहीं 2017 में तो उनके पिता ने ही पुलिस को कॉल करके ग्रांट को गिरफ्तार करवाया था क्योंकि वो अपने पिता के घर में हंगामा कर रहे थे. (Getty Images)हालांकि पुलिस ने उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया क्योंकि वो मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे. इन सब हालातों से आगे निकलकर ग्रांट ने बिजनेस शुरू किया और अब वो मेलबर्न की एक कंपनी में CEO के रूप में काम कर रहे हैं. (Getty Images)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *