अजिंक्य रहाणे समेत इन 3 खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट के लिए दी टीम इंडिया में एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में भारत को जीत मिली थी. इन दोनों ही टेस्ट में भारतीय टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही. श्रेयस अय्यर दोनों टेस्ट की चारों पारियों में फ्लॉप रहे तो 3 फ्ल़ॉप के बाद शुभमन गिल के बल्ले से जरुरी शतक आया.

रजत पाटीदार फ्लॉप रहे तो अक्षर पटेल भी अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं तो कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आखिरी तीन टेस्ट के लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान होना है. संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली तीनों टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे (Ajinky Rahane) सहित दो अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. आईए देखते हैं कि रहाणे के अलावा किन 2 अन्य को मौका मिल सकता है.

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी मध्यक्रम की असफलता से जूझ रही है. ऐसे में आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinky Rahane) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी कराई जा सकती है. रहाणे को 2023 में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद टीम से ड्रॉप किया गया था. रहाणे की वापसी भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेगी. वे 85 टेस्ट में 12 शतक लगाते हुए 5077 रन बना चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *