कंडोम बनाने वाली ये कंपनी करेगी कमाल, UAE को चुनौती देकर मचाएगी धमाल
‘मैनफोर्स कंडोम’ ब्रांड से मार्केटिंग और प्रॉफिट का नया इतिहास लिखने वाली देश की चौथी बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनी मैनकाइंड फार्मा जल्द ही एक वैक्सीन कंपनी का अधिग्रहण कर सकती है. इस डील में वह दुबई को कड़ी चुनौती देने वाली है. इसकी वजह ये है कि आबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और ईक्यूटी का एक कंसोर्टियम भी इस वैक्सीन कंपनी को खरीदने की इच्छा रखता है.
मैनकाइंड फार्मा ने बीएसवी ग्रुप के अधिग्रहण की तैयारी पूरी कर ली है. पहले इस कंपनी का नाम भारत सीरम और वैक्सीन्स था. अभी इस कंपनी का मालिकाना हक एडवेंट इंटरनेशनल के पास है.
14,000 करोड़ रुपए की डील
मैनकाइंड फार्मा वैक्सीन कंपनी बीएसवी ग्रुप को खरीदने के लिए 14,000 करोड़ रुपए की डील कर सकती है. ईटी ने सूत्रों के हवाले से एक खबर में ये जानकारी दी है, जिनका कहना है कि इस डील की सारी बातचीत हो चुकी है और इसकी आधिकारिक घोषणा एक-दो दिन में हो सकती है. हालांकि मैनकाइंड फार्मा और एडवेंट इंटरनेशनल की ओर से इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है.
वहीं बीएसवी ग्रुप को खरीदने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और ईक्यूटी के कंसोर्टियम ने भी दिलचस्पी दिखाई है. जबकि इस डील के लिए एक तीसरी बिड का भी ऑफर था, जो वॉरबर्ग पिनकस, क्रिस कैपिटल और मुबाडला का कंसोर्टियम लगाने वाला था, लेकिन आखिरी वक्त तक ये बिड जमा नहीं कराई गई.
1971 की कंपनी है भारत सीरम
भारत सीरम को विनोद जी. दफ्तरी ने 1971 में स्थापित किया था. ये कंपनी कई तरह के इंजेक्टेबल ड्रग्स बनाती है. महिला स्वास्थ्य से जुड़े प्रोडक्ट इस कंपनी के पोर्टफोलियो का मुख्य तौर पर हिस्सा हैं. करीब 5 साल पहले एडवेंट इंटरनेशनल ने 3,500 करोड़ रुपए में इस कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक को खरीद लिया था, जिसे अब वह बेचना चाहती है.
एडवेंट इंटरनेशनल 2019 में दफ्तरी फैमिली से इस कंपनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके बाद 2022 में बची हुई हिस्सेदारी भी एडवेंट इंटरनेशनल ने खरीद ली.