‘टाइम खराब करने आए क्यों…’, 2 सगी बहनों ने ठुकराया अमन गुप्ता का ऑफर, गुस्से से तमतमाए, बोले- मैं भरोसा…

टीवी का पॉप्युलर शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ शुरू हो गया है. नए स्टार्टअप्स को नई उड़ान देने के लिए दिलचस्प ऑफर्स की पेशकश के साथ पिचर्स पहुंच रहे हैं. कुछ डील शार्क्स को पसंद आ रही हैं, तो कुछ पिचर्स के आइडियाज. दिलचस्प ऑफर्स की पेशकश करने वाले इस शीजन के शार्क्स भी चर्चा में बने रहते हैं. कभी इनके बीच मस्ती मजाक देखने को मिलता है, तो कभी ये आपस में ही भिड़ जाते हैं. शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में, अमन गुप्ता एक आभूषण ब्रांड के मालिकों से नाराज हो गए, क्योंकि उन्होंने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था ।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज अमन गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं. अभी दो भाई, जो फास्ट फूड चेन को देश में और बढ़ाने के लिए 1 पर्सेंट की इक्विटी मांगने आए थे. अमन गुप्ता ने चेक साइन करके भी दे दिया था, लेकिन उसे फाड़ दिया. इस पर पिचर ने उनकी किस्मत फटी कह डजाला था. वहीं अब दो सगी बहनों ने उनके ऑफर को ठुकरा तो वो गुस्से से तमतमा गए. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं…

दरअसल, आगरा का रहने वाली दो सगी बहनें आभूषण ब्रांड की मालकिन हैं. क्विर्कस्मिथ सिल्वर ज्वेलरी ब्रांड को वो 2016 से चला रही हैं. दिव्या और प्रज्ञा, क्विर्कस्मिथ के संस्थापक हैं, जो एक सिल्वर ज्वैलरी ब्रांड है. ये ब्रांड कविताओं से प्रेरित है जो उनके डिजाइनों में झलकता है. दिव्या और प्रज्ञा ने कवितामय अंदाज में अपने ब्रांड को प्रेजेंट किया. जो शार्क्स को बेहद पसंद आया. पिचर्स ने उनकी कंपनी की 1 प्रतिशत इक्विटी के बदले में 8 लाख रुपये मांगे.

अनुपमा मित्तल ने तर्क दिया कि उन्हें यकीन नहीं कि आने वाले सालों में कारोबार बढ़ पाएगा या नहीं और इसलिए, वह पीछे हट गईं. नमिता थापर ने भी हाथ पीछे कर लिए. अमन गुप्ता और अमित जैन ने पिचर्स के साथ कुछ शर्तों के साथ ऑफर दिया, दोनों बहनों को ऑफर रास नहीं आया और उन्होंने ठुकरा दिया.

जैसे ही उन्होंने ऑफर ठुकराया, अमन गुप्ता गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने कहा, ‘आप आए क्यों हमारा टाइम खराब करने के लिए.’ नमिता ने अमन को शांत करने की कोशिश की, अमन बोले, ‘मैं डील से बाहर हूं. अद्भुत पिच, आपने अपनी कहानियों को बहुत खूबसूरती से बताया. आपने कहा कि आप सीखना चाहते हैं, आगे बढ़ना चाहते हैं. अब, जब व्यवसायी शो में आएंगे तो मैं उन पर भरोसा करना बंद कर दूंगा, जिस तरह से आप अपना काम चला रहे हैं. उसमें कुछ गंभीरता होनी चाहिए, मुझे माफ करें.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *