कम से कम कितने दिन बाद चलानी चाहिए गाड़ी? अगर नहीं चलाई तो आएगी ये दिक्कत

कार को नियमित रूप से चलाना आवश्यक है ताकि उसकी बैटरी, इंजन और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का रखरखाव सही बना रहे. अगर गाड़ी लंबे समय तक नहीं चलाई जाती है, तो इसमें कई दिक्कत आ सकती हैं और फिर आप कहीं जाने के लिए होंगे और आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी.

बहुत से लोग गाड़ी आनी शान दिखाने के लिए खरीद तो लेते है, लेकिन उसे चलाते नहीं हैं. वहीं बहुत से लोग ऑफिस और मार्केट में गाड़ी इस वजह से ले जाने से बचते है क्योंकि उनके यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती. ऐसे में कई बार महीनो तक गाड़ी घर पर ही खड़ी रहती है.
बैटरी डिस्चार्ज हो जाना
अगर गाड़ी को लंबे समय तक नहीं चलाया जाता है, तो बैटरी धीरे-धीरे डिस्चार्ज हो सकती है. इससे बैटरी कमजोर हो जाएगी और उसे चार्ज करने या बदलने की आवश्यकता हो सकती है.
टायरों में हवा का दबाव कम होना
जब गाड़ी लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी रहती है, तो टायरों में हवा का दबाव कम हो सकता है. इससे टायर फ्लैट हो सकते हैं और उन्हें पुनः भरने की आवश्यकता हो सकती है. साथ ही लंबे समय तक यूज न करने पर गाड़ी के ब्रेक भी जाम हो जाते हैं.
इंजन में मोबीऑयल जम जाना
सर्दी के मौसम में अगर गाड़ी कई दिनों तक यूज नहीं की जाती है तो उसका मोबीऑयल जम जाता है. जिससे इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही पेट्रोल या डीजल लंबे समय तक टैंक में रहने पर खराब हो सकता है और इससे फ्यूल सिस्टम में गंदगी जम सकती है.
गाड़ी को कितने दिन बाद चलाना चाहिए
अब सवाल उठता है कि गाड़ी को कितने दिन में चलाना चाहिए? अगर संभव हो, तो गाड़ी को हर सप्ताह कम से कम एक बार चलाना चाहिए. इससे बैटरी चार्ज रहेगी, और तेल और अन्य तरल पदार्थ सही तरीके से सर्कुलेट होते रहेंगे. अगर हर सप्ताह चलाना संभव नहीं हो, तो कम से कम पंद्रह दिन में एक बार गाड़ी चलानी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *