BMW 7 सीरीज की इस गाड़ी का प्रोटेक्शन देख हिल जायेंगे आप ,ना ही किसी गोली का असर ,न ही किसी बम का असर
बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज प्रोटेक्शन पेश कर दी है। इसमें vr9 ग्रेड प्रोटेक्शन लेवल मिलता है। बाहर से देखने में यह मोटे तौर पर BMW 7 Series सीरीज जैसी ही दिखती है। लेकिन इसका आंदोलन हिस्सा ज्यादा मजबूत और कवच जैसा है और इसमें बैठे पैसेंजर को गोली ,बम या ड्रोन जैसे हमलों से बचाया जा सकता है।
इसमें 10 mm आर्मर स्टील का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसका वजन कम करने में मदद मिलती है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का वजन 4.6 टन है
हालांकि इसके बावजूद बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का वजन 4.6 टन है। इसी में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें कितना आर्मर स्टील लगा है । इसमें 20 इंच लाइट एलॉय व्हील है जहां मिशेलिन के पैक्स टायर मिलते हैं। इसके PAX टायर , पूरी तरह से फ्लैट होने पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड पर 30 किलोमीटर तक चल सकते हैं। यानी , अगर कोई व्हीकल के टायर में गोली मार देते हैंऔर यह एयर प्रेशर खत्म हो जाएगा तब भी यह 30 किलोमीटर तक जा सकता है।
इसमें सेल्फ सीलिंग प्रोटेक्शन वाला फ्यूल टैंक मिलता है। अगर फ्यूल टैंक में गोली लगती है तो यह सेल्फ शील करेगा और फ्यूल को बाहर निकलने से बचा लेगा। इसके अलावा कार में ब्रीदिंग सिस्टम भी दिया गया है जो तीन से चार मिनट तक फ्रेश ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है। इसमें बाहर बात करने के लिए माइक्रोफोन भी है।