काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग से मिला इंडिया गठबंधन, EC के सामने रखी ये मांग

लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं अब चार जून को मतणना होनी है. काउंटिंग से पहले गठबंधन इंडिया के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज भारत के निर्वाचन आयोग की पीठ से मुलाकात की है. इसके बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हम तीसरी बार चुनाव आयोग के पास पहुंचे हैं. आगे उन्होंने कहा हमारा पहला मुद्दा है- पोस्टल बैलेट जोकि एक जानी-मानी प्रक्रिया है. पोस्टल बैलेट नतीजों में काफी निर्णायक साबित होते हैं इसलिए चुनाव आयोग का एक प्रावधान है जिसके अंतर्गत कहा गया है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाएगी.
अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा पोस्टल बैलेट को लेकर हमारी शिकायत थी कि चुनाव आयोग ने 2019 की गाइडलाइन से इसे हटा दिया है, इसका परिणाम यह है कि EVM की पूरी गणना हो जाए उसके बाद आखिरी तक भी पोस्टल बैलेट की गिनती की घोषणा करना जरूरी नहीं रहा है. हालांकि पोस्टल बैलेट जोकि निर्णायक साबित होता है पहले उसकी गिनती पहले करना अनिवार्य है.
कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हो चुके हैं-सिंघवी
वहीं एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 2023 के चुनाव जो आंकड़े एग्जिट पोल में आए थे लेकिन उसके परिणाम विपरित आए. पश्चिम बंगाल में भी जो आंकड़े दिए गए थे वो एग्जिट पोल से नहीं मिले थें. हमने जमीनी तौर पर सर्वे किया है. इसके मुताबिक हमने इस बार हमने 295 सीटों का आंकड़ा दिया है. बता दें कि इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को नयी दिल्ली में बैठक की थी. हालांकि, इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बैठक में भाग नहीं लिया था.
आयोग से कहा कि नियमों के तहत काउंटिंग हो-सीताराम येचुरी
चुनाव आयोग से बात करने के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा, आयोग से हमने कहा है कि नियमों के तहत काउंटिंग हो. साथ ही मतगणना की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा ईवीएम को जब सील किया जाता है तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं, काउंटिंग के दौरान उसे दोबारा से कन्फर्म करना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *