यूपी: समारोह से वापस आ रहे थे, नाले में पलटी कार, 6 लोगों की मौत

इंडिया टुडे से जुड़े सूरज कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. हादसा 4-5 फरवरी के की दरमियानी रात की 2 बजे का है. मृतक डेरापुर और शिवराजपुर के रहने वाले थे.

हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गांव वालों की मदद से 8 लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मुर्रा गांव के रहने वाले भाई-बहन को बचा लिया गया.

तिलक समारोह में गए थे

इटावा में मुर्रा गांव के पंकज की बेटी का तिलक समारोह था. इस समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौटते समय कार अनियंत्रित हो गई और नाले में पलट गई. कानपुर देहात के SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने संभावना जताई कि तेज स्पीड और रात में बारिश की वजह से हादसा हुआ होगा. SP मूर्ति पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.

42 साल का विकास कार चला रहा था. इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई. इनके अलावा 17 साल की खूशबू, 13 साल की प्राची, 55 साल के संजय उर्फ संजू, 16 साल के गोलू और 10 साल के प्रतीक की भी मौत हो गई. वहीं 18 साल के विराट और उसकी 16 साल की बहन वैष्णवी को जिंदा बचा लिया गया. और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *