केएल राहुल ने 111 गेंदों में बनाए 37 रन, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का भी हुआ बुरा हाल, मुश्किल में शुभमन गिल की टीम
दलीप ट्रॉफी में तीसरे दिन का खेल जारी है. बेंगलुरु में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे. इसके जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने 6 विकेट गंवा दिए हैं और मुश्किल में लग रही है. तीसरे दिन के पहले सेशन में रियान पराग 30 रन और केएल राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों ही बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि शिवम दुबे भी केवल 20 रन ही बना पाए.
मुश्किल में शुभमन गिल की टीम
इंडिया बी के 321 के जवाब में इंडिया ए ने दूसरे दिन 66 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रियान पराग और केएल राहुल ने मिलकर गिल की टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था. दोनों ने 79 रन की साझेदारी कर ली थी और क्रीज पर नजरें जमा चुके थे. इंडिया ए 145 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी. तभी तीसरे दिन के पहले सेशन में खेल में एक नया मोड़ आया. पराग से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिन के तीसरे ही ओवर में उन्होंने एक बेहद खराब गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. यश दयाल ने लेग साइड पर गेंद डाली थी, जिस पर पराग फ्लिक करने गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे.
Another simple catch by Rishabh Pant to dismiss Riyan Parag pic.twitter.com/MybhyIQZhh
— PantMP4. (@indianspirit070) September 7, 2024
रियान पराग के जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बैटिंग के लिए क्रीज पर आए. हालांकि, वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 2 रन बनाकर जल्द नवदीप सैनी का शिकार बन गए. इसके बाद कुछ देर तक राहुल ने पारी के संभाला. शिवम दुबे के साथ 18 रन जोड़ने के बाद राहुल भी स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए. वाशिंगटन सुंदर की गेंद की लाइन को ठीक से पढ़ नहीं पाए और अपना विकेट खो बैठे.
KL Rahul never disappoints me pic.twitter.com/btnc4bwBJZ
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) September 7, 2024
शिवम दुबे भी फेल
इंडिया ए की टीम तीसरे दिन 24 रन के अंदर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में लग रही थी. इसके बाद शिवम दुबे गिल की टीम के संकटमोचक बने. उन्होंने पारी को संभाला और स्कोर को 169 से 199 तक ले गए. हालांकि वो भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और मुकेश कुमार की गेंद पर कैच थमा दिया. खबर लिखे जाने तक शुभमन गिल की टीम 122 रन से पीछे थी.