Alastair Cook: 39 साल के हुए इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक, जानें वह कैसे बनें इंग्लिश टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज

Alastair Cook: 39 साल के हुए इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक, जानें वह कैसे बनें इंग्लिश टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज

Alastair Cook: इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक एलिस्टेयर कुक आज 39 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 25 दिसंबर, 1984 में हुआ था. एलिस्टेयर कुक का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भारत के खिलाफ 1 मार्च, 2006 को खेले गए एक टेस्ट मैच में हुआ था. वहीं, कुक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी 7 सितंबर, 2018 को भारत के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था. इस बीच में कुक ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए.

कुक का टेस्ट रिकॉर्ड
उन्होंने अपने करियर में कुल 161 मैच खेले, जिनकी 291 पारियों में कुल 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 26,562 गेंदों का सामना किया था, और इसलिए उनका स्ट्राइक रेट 46.95 का था. कुक ने अपने करियर में 33 शतक, और 57 अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा इंग्लैंड के इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 5 बार दोहरा शतक भी लगाया था. उनका उच्चतम स्कोर 294 रनों का रहा था.

कुक अपने बेहतरीन फर्स्ट क्लास करियर के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 352 मैच खेले हैं, जिनकी 619 पारियों में 46.41 की औसत से कुल 26,643 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 74 शतक, और 125 अर्धशतक लगाए थे. एलिस्टेयर कुक एक बेहतरीन स्लिप फील्डर भी थे. उन्होंने अपने करियर में बहुत सारे कैच भी पकड़े हैं. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुक ने 175, जबकि फर्स्ट क्लास करियर में कुक ने कुल 386 कैच पकड़े थे.

2018 में ही ले लिया था संन्यास
कुक ने वनडे फॉर्मेट में भी 3000 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने अपना पूरा ध्यान टेस्ट फॉर्मेट में लगा दिया, और ज्यादा दिन तक वनडे क्रिकेट नहीं खेला था. कुक ने वनडे में कुल 92 मैच खेले थे, जिनकी 92 पारियों में 36.40 की औसत, और 77.13 की स्ट्राइक रेट से कुल 3204 रन बनाए थे. इस दौरान कुल ने 5 शतक, और 19 अर्धशतक लगाए थे.

कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2018 यानी महज 33 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया था, क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट पर पूरा ध्यान देना चाहते थे. उन्होंने 2023 तक घरेलू क्रिकेट खेला और संन्यास लिया. कुक के इन रिकॉर्ड को देखकर आप समझ गए होंगे कि क्यों वह इंग्लैंड और दुनिया के एक महान टेस्ट ओपनर थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *