कौन हैं जवाहर सरकार जिन्होंने कोलकाता केस पर छोड़ी TMC, राजनीति से भी संन्यास का ऐलान

TMC के सांसद जवाहर सरकार ने कोलकाता केस के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर दी है. उन्होंने पत्र में लिखा, “आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से मैंने एक महीने तक सब्र रखा और आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों के साथ ममता बनर्जी की पुरानी शैली में आपके सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था. ऐसा नहीं हुआ है और सरकार जो भी कदम उठा रही है अब बहुत कम और काफी देर हो चुकी है. मुझे लगता है कि इस राज्य में बहुत पहले ही सामान्य स्थिति बहाल हो गई होती अगर भ्रष्ट डॉक्टरों के ग्रुप को तोड़ दिया जाता और दोषियों को तुरंत बाद सजा दे दी जाती.”
जवाहर सरकार ने न सिर्फ सांसद के पद इस्तीफा दिया, बल्कि उन्होंने राजनीति से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. जवाहर सरकार कई बड़े पदों पर अपनी सेवा अब तक दे चुके हैं. जवाहर सरकार सीईओ से लेकर पूर्व IAS तक रह चुके हैं. जहां वह साल 1975 में IAS में शामिल हुए. वहीं साल 2012 से 2016 तक प्रसार भारती के सीईओ के पद पर भी तैनात रहे. इस दौरान उन्हें बेस्ट सीईओ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
भारत सरकार के सचिव
इससे पहले साल 2008 से 2012 तक वह भारत सरकार के सचिव रहे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में भी अहम पोर्टफोलियो को संभाला है. पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए AITC के टिकट पर भारतीय संसद के अपर हाउस के लिए वह राज्यसभा के लिए चुने गए थे. साल 2021 में पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए निर्विरोध चुने गए थे. तब से लेकर अब तक वो सांसद थे.
जवाहर सरकार की पढ़ाई
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 72 साल के जवाहर सरकार का जन्म भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ही हुआ था. उनकी पत्नी का नाम नंदिता सरकार है और उनका एक बच्चा है.कोलकाता के रहने वाले जवाहर सरकार ने प्रेसीडेंसी, कैम्ब्रिज और Sussex यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और इतिहास और समाजशास्त्र में दो मास्टर की डिग्री हासिल की. जवाहर कई बड़े पुरस्कार जीत भी चुके हैं.
कोलकाता रेप-मर्डर केस
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के लोगों ने प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने हड़ताल की, केस की जांच चल रही है और कई लोग सीबीआई की रडार पर हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. केस में अब तक के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जा चुका है और उससे लगातार पूछताछ हो रही है. वहीं अब इसी मामले को लेकर TMC सांसद जवाहर सरकार ने सांसदी छोड़ दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *