कोटा में हॉस्टल धधका तो 5वीं मंजिल पर रस्सों से लटक गए छात्र, देखें वीडियो

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में तीन दिन पहले बीते रविवार को एक हॉस्टल में लगी आग का दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. आग लगने के दौरान हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में हड़कंप मच गया था.

इस दौरान हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छात्रों ने आग से धधक रहे हॉस्टल से निकलने का प्रयास किया. खौफनाक लाइव तस्वीरें सामने आने के बाद कोटा नगर निगम की नींद टूटी और उसने लापरवाही बरतने वाले हॉस्टल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां करते हुए आधा दर्जन हॉस्टल्स को सीज कर दिया है.

गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. समय रहते छात्रों को बाहर निकाल लिया गया और आग पर काबू पा लिया गया. हादसे के तीन दिन बाद इसका दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें आग लगने के दौरान पांचवी मंजिल में रह रहे कई छात्रों ने रस्सों के सहारे बाहर निकलने का प्रयास किया. आग में धधकती बिल्डिंग पर रस्सों के सहारे लटक रहे इन छात्रों की ये तस्वीरें बेहद डरावनी है.

 

 

 

एक छात्र ऊपर से कूद गया था
आग की घटना कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में स्थित पांच मंजिला आदर्श रेजिडेंसी (छात्रावास) में हुई थी. रविवार को अलसुबह इस हॉस्टल के प्रथम तल पर लगी आग से हॉस्टल में रहने वाले आठ कोचिंग स्टूडेंट झुलस गए थे. उस समय हॉस्टल में करीब 60 से ज्यादा छात्र मौजूद थे. इस दौरान एक छात्र जान बचाने के लिए ऊपर से कूद भी गया था. इससे उसका एक पैर टूट गया था. आग लगने का प्रारंभिक कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग की इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया था.

जेवीवीएनएल के इंजीनियरों की कमेटी की गठित
उसके बाद इस हॉस्टल को सीज कर दिया. अन्य हॉस्टल्स की जांच-पड़ताल शुरू की गई. उनमें अग्निशमन यंत्रों की कमी और अन्य कमियों को देखते उनको सीज कर दिया गया. ये हॉस्टल बगैर फायर उपकरण और एनओसी के चल रहे थे. वहीं कइयों को नोटिस जारी किए गए हैं. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है. जेवीवीएनएल के इंजीनियरों की गठित कमेटी 7 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *