कौन हैं जैस्मीन वालिया? जिनकी हार्दिक पांड्या संग उड़ रही डेटिंग की अफवाह

18 जुलाई 2024 को हार्दिक पांड्या और नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जानकारी दी कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है. अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे के साथ अपनी फैमली के पास सर्बिया चली गई थीं. वहीं हार्दिक भी अब ग्रीस पहुंचे हैं. जब से दोनों अलग हुए हैं, तब से दोनों ही काफी लाइमलाइट में हैं. अभी नताशा और हार्दिक को अलग हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और खबरें आ रही हैं कि हार्दिक अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और इस वक्त जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं.
कौन है जैस्मीनवालिया?
जैस्मीन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी हैं, जिन्हें उनके इंग्लिश, पंजाबी और हिंदी गानों के लिए जाना जाता है. उनका नाम कुछ दिन से हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ रहा है. दरअसल ये तब शुरू हुआ, जब हार्दिक पांड्या ने ग्रीस में छुट्टियां मनाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसका बैकग्राउंड से जैस्मीन वालिया की उनसे 3 दिन दिन पहले की गई पोस्ट वाली फोटो के साथ एकदम मैच हो रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया
इंग्लैंड के Essex में जन्मी जैस्मीन ने 7 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने 2010 में ब्रिटिश रियलिटी शो, ‘The only way is Essex’ में एक एक्स्ट्रा के तौर पर अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने ‘द एक्स फैक्टर’, ‘डिनर डेट’, ‘देसी रास्कल्स’, ‘कैजुअल्टी’ जैसे तमाम रियलिटी शो किए. इसके अलावा, उन्होंने फरवरी 2014 में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया और जैक नाइट और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे आर्टिस्ट के साथ कवर सॉन्ग अपलोड करना शुरू किया.

View this post on Instagram

A post shared by Jasmin Walia (@jasminwalia)

‘बम डिग्गी बम’
जैस्मीन ने साल 2016 में जैक नाइट के साथ अपना पहला सिंगल ट्रैक,’Dum Dee Dee Dum’ रिलीज किया. उसके बाद ‘गर्ल लाइक मी’ रिलीज किया. 2017 में उनका तीसरा गाना, टेम्पल आया. उसके बाद ‘गोडाउन’ और ‘बम डिग्गी बम’ आया. जैक नाइट के साथ उनका ट्रैक ‘बम डिग्गी बम’ फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का गाना है, जो काफी हिट रहा था.
हार्दिक को फॉलो करती हैं
जैस्मीन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 648 हजार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्हें अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, हर्षवर्धन कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी फॉलो करते हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी उन्हें फॉलो करते हैं. वहीं जैस्मीन भी हार्दिक को फॉलो करती हैं. ऐसे में दोनों का एक-दूसरे को फॉलो करना उनकी डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *