सीरियल ‘उड़ने की आशा’ में होने जा रही सचिन-साइली की शादी, अजय देवगन और काजोल की वेडिंग करेंगे रिक्रिएट
Udne Ki Aasha Serial: स्टार प्लस पर कुछ दिन पहले ही नया सीरियल ‘उड़ने की आशा’ शुरू हुआ है. इस सीरियल में कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं. शो में कंवर ढिल्लन सचिन की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं नेहा शो में साइली के किरदार में है.
शो की कहानी सचिन और साइली के इर्द-गिर्द ही है. ये शो एकक मराठी बैकड्राप पर सेट है.
शो में सचिन और साइली को पति-पत्नी के रूम में दिखाया जाएगा. जिसमें सचिन अपनी पत्नी साइली को बिल्कुल पसंद नहीं करता है. ये शो एक ऐसी ही पत्नी की कहानी है जो अपने पति से किसी तरह का सपोर्ट न मिलने की वजह से परेशानियों का सामना करती है. लेकिन वो अपने पति को सही राह पर लाने की और परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए खुद आगे बढ़ेगी.
मेकर्स ने जारी किया शो का प्रोमो
बता दें कि शो में सचिन यानी कंवर ढिल्लन एक टैक्सी ड्राइवर हैं. वहीं नेहा सरोहर यानी साइली फूल वाली है. इसके साथ ही वो कई छोटो-छोटे बिजनेस कर अपना गुजारा करने की कोशिश करती है. अब शो में सचिन और साइली की शादी होने वाली है, जिसका एक प्रोमो भी मेकर्स ने शेयर किया है.