कौन है अर्जुन सिंह के जमाने की वो कांग्रेस नेता जिनसे हुई अलका लांबा की भिड़ंत, जूते तक बात आई..
मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और प्रदेश महामंत्री मधु शर्मा में तीखी बहस हुई.
घटना को लेकर कांग्रेस नेता मधु शर्मा का कहना है कि कांग्रेस दफ्तर में एमपी की महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में उन्हें बुलाया गया था, लेकिन पदाधिकारियों की लिस्ट में उनका नाम नहीं था.
मधु शर्मा का कहना है कि उन्होंने इसे लेकर अलका लांबा से सवाल किया कि महासचिवों की लिस्ट में हमारा नाम क्यों नहीं है, हम लोगों की नियुक्ति फर्जी है क्या? जिसके बाद अलका लांबा ने उनके साथ बदसलूकी की और जूते से मारने तक की धमकी दे डाली.
अलका लांबा से भिड़ने वाली मधु शर्मा कौन हैं?
अपने बारे में बताते हुए मधु शर्मा कहती हैं कि वो करीब 40 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह के जमाने से वो कांग्रेस के लिए काम कर रहीं हैं.
मधु शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं. घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो लोकसभा चुनाव में सिंगरौली जिले की प्रभारी भी रह चुकी हैं. मधु शर्मा ने बीएड, एमए और एलएलबी की पढ़ाई की है और सिंगरौली में वह वकालत भी करती हैं.
सोनिया-राहुल से शिकायत करने की दी धमकी
बताया जा रहा है कि अलका लांबा के साथ मधु शर्मा काफी तीखी बहस हुई है. उन्होंने बैठक में ही अलका लांबा को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मधु शर्मा ने अलका लांबा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जमकर वार किया है. उन्होंने कहा कि अलका लांबा ने उन्हें कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने की बात कही है, मधु शर्मा का कहना है कि वो इस मामले को लेकर चुपचाप नहीं बैठने वालीं और दिल्ली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से शिकायत करेंगी.
मधु शर्मा ने अलका लांबा पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में वो कितनी सीटें जीतकर आईं हैं? चांदनी चौक से वह खुद उम्मीदवार थीं, उनकी ऐसी भी भाषा की वजह से पार्टी वहां चुनाव हार गई.
मधु शर्मा ने अलका लांबा को महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि जो महिला अपना व्यवहार अच्छा नहीं रख सकती, पार्टी को जोड़कर नहीं रख सकती उसे महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है.
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस पूरे विवाद को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी की महासचिव वैशाली पोद्दार ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर मधु शर्मा का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, “कांग्रेस में महिला नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार बहुत बार देखने को मिलता है.” BJP के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी मधु शर्मा का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा है. नरेंद्र सलूजा ने लिखा है कि, “ये है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान, इस तरह किया जा रहा है महिलाओं का सम्मान.”
मध्यप्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी…
अब महिला कांग्रेस की पीसीसी में आयोजित बैठक में जमकर हंगामा…
कांग्रेस की महिला नेता मधु शर्मा का आरोप कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाँबा ने उन्हें चप्पल मारकर बैठक से बाहर करने की दी धमकी…
ये है कांग्रेस की मोहब्बत की pic.twitter.com/UhiAdB2Xy9
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 16, 2024