खराब मोबाइल की रिपेयरिंग में दुकानदार लगा सकते हैं चूना, यहां से पता करें पार्ट्स का सही दाम
मौजूदा समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन गया है. इनकी बढ़ती मांग के साथ फोन खराब होने के मामले भी बढ़ रहे हैं. अगर फोन में कोई दिक्कत आती है तो हमें मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों पर जाना पड़ता ह. जिनके पास वारंटी है वे कंपनी के सर्विस सेंटर से इसे रिपेयर करा सकते हैं. आमतौर पर वारंटी खत्म होने के बाद लोग फोन को रिपेयर कराने के लिए लोकल रिपेयर शॉप पर जाते हैं. लेकिन, कई बार इन दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को ठगने की शिकायतें भी सामने आती हैं.
हमारे आसपास कई मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें खुल गई हैं. जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इनके खराब होने का खतरा भी बढ़ रहा है. फोन खराब होने पर लोग मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाते हैं, लेकिन कई बार दुकानदार पार्ट्स के लिए औने-पौने दाम बता देते हैं. अब आपको कैसे पता चलेगा कि फोन के पार्ट्स के स्पेसिफिकेशन सही हैं या गलत?
कई तरीकों से ठग सकते हैं दुकानदार
खराब पार्ट्स: दुकानदार खराब या पुराने पार्ट्स लगाकर ज्यादा पैसे वसूल सकते हैं.
गैर-जरूरी मरम्मत: वे जानबूझकर ऐसी खराबी बता सकते हैं जो वास्तव में नहीं है, और फिर उसके लिए मोटी रकम चार्ज कर सकते हैं.
ज्यादा दाम: वे पार्ट्स और सर्विस के लिए ज्यादा दाम वसूल सकते हैं.
डेटा चोरी: वे आपके मोबाइल से डेटा चुरा सकते हैं.
कैसे पता करें पार्ट्स का सही दाम?
स्मार्टफोन के ओरिजनल पार्ट्स की कीमत के बारे में जानकारी जुटाना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आपको ये मालूम है कि आपके फोन के खास पार्ट में दिक्कत है, तो पहले ही इस पार्ट की कीमत के बारे में पता करें. अगर आपको दाम ढूंढने में दिक्कत होती है तो फिर कुछ वेबसाइट्स का सहारा लिया जा सकता है. ये वेबसाइट्स आपको पार्ट्स के दाम की जानकारी देती हैं.
Maxbhi.com एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको मोबाइल पार्ट्स की कीमतों के बारे में बताता है. आप यहां विभिन्न ब्रांड्स और मॉडल्स के पार्ट्स की कीमतें देख सकते हैं. इसके अलावा XParts.IN भी एक वेबसाइट है जहां से पार्ट्स की सही कीमत का पता किया जा सकता है.