हर कोई नहीं जानता WhatsApp के डिलीटेड मैसेज देखने की ये ट्रिक, फोन में ही मिलता है ऑप्शन

WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसमें यूजर्स की प्राइवेसी के लिए कई फीचर्स दिए जाते हैं. इन्हीं में से एक फीचर है डिलीट फॉर एवरीवन का. इस फीचर के जरिए गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है. इससे मैसेज न केवल सेंडर की तरफ होते हैं बल्कि रिसीवर की तरफ भी मैसेज डिलीट हो जाते हैं. हालांकि, एक चीज यहां जरूर ये है कि मैसेज डिलीट किए जाने का ट्रेस यहां रह जाता है. इससे रिसीवर को ये पता चल जाता है कि कुछ मैसेज था, जिसे डिलीट किया गया है.

काफी सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें ये जानने में काफी दिलचस्पी रहती है कि आखिर भेजे गए मैसेज में क्या लिखा था. इसे ट्रैक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं. लेकिन, इन ऐप्स के जरिए डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ा जा सकता है. लेकिन, ये अगर आपके नोटिफिकेशन्स को पढ़ रहे हैं तो आपकी प्राइवेसी को इससे खतरा हो सकता है. ऐसे में हम यहां आपको यहां एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपको डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं लेनी पड़ेगी.

अगर आप भी उनमें से हैं जो WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने को उत्सुक हैं. तो ये काम आप एंड्रॉयड फोन में बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से ही कर सकते हैं. आइए बताते हैं आपको इसका तरीका.

सबसे पहले आपको बता दें कि ये फीचर एंड्रॉयड 11 और इससे ऊपर के वर्जन में ही आपको मिलता है. ऐसे में पहले फोन का वर्जन चेक कर लें और फोन को अपडेट भी कर लें.

इसके बाद सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं.

फिर (Notifications) पर जाएं.

फिर More Settings पर टैप करें.

इसके बाद Notifications History पर जाएं.

फिर स्क्रीन में दिखाई दे रहे टॉगल को ऑन कर दें.

इस बटन को ऑन करने के बाद अब आप जब दोबारा इस प्रक्रिया को दोहराएंगे तब आपको फोन पर बीते 24 घंटे में आए सारे नोटिफिकेशन्स दिख जाएंगे. इनमें डिलीट किए गए मैसेज भी शामिल होंगे. हालांकि, यहां आपको फोटो, वीडियो या ऑडियो मैसेज नहीं नजर आएंगे. आप केवल टेक्स्ट मैसेज देख पाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *