खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए फिर भी हार गई ये टीम, टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने अकेले ही कर दिया कमाल
CPL 2024 में 21 सितंबर को गयाना अमेजन वॉरियर्स और एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए. लेकिन, जीत अंत में आखिर गयाना अमेजन वॉरियर्स को ही मिली. उसने ये मुकाबला 27 रन से जीता. उसकी इस जीत में ट्रैक्सी ड्राइवर के बेटे का योगदान सबसे बड़ा रहा, जिसने अकेले ही बल्ले और गेंद दोनों से एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के लिए हार की स्क्रिप्ट लिखी. इस हार के बाद एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की टीम की हालत और भी पतली हो गई.
मोईन अली ने बनाए सबसे ज्यादा रन
गयाना अमेजन वॉरियर्स ने मुकाबले में पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए. गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए 3 चौके और 3 छक्के के साथ सबसे ज्यादा 42 रन मोईन अली ने बनाए. उनके अलावा आजम खान 29 रन के साथ टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे.
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए फिर भी हारी टीम
अब सामने 136 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाड़ियों ने कुछ रिकॉर्डों की पटकथा तो बुनी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के लिए 2 रिकॉर्ड कोफी जेम्स ने बनाए जो कि मैच में टीम के टॉप स्कोरर भी रहे. उनके अलावा एक रिकॉर्ड 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे फैबियन एलेन ने भी बनाए.
कोफी जेम्स और फैबियन एलेन ने बनाया रिकॉर्ड
कोफी जेम्स ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 गेंदों का सामना कर 27 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस टीम के लिए ओवरऑल 7वां छक्का लगाया और इस तरह फखर जमां के पहले जमाए 6 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोफी जेम्स ने इससे पहले फील्डिंग के दौरान एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के लिए सबसे ज्यादा 7 कैच पकड़ने का भी रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड 5 कैच के साथ क्रिस ग्रीन के नाम था.
फैबियन एलेन ने सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड बनाया है. वो अब तक 2 बार खाता नहीं खोल सके हैं. पहले ये रिकॉर्ड हैमिल्टन के नाम पर था.
गेंद से भी मोईन अली का कहर
जहां तक 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने की बात है तो उसका पीछा करते हुए एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.5 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए बल्ले से स्टार बने मोईन अली का जादू गेंद से भी चला जिन्होंने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए.
मोईन अली के पिता टैक्सी ड्राइवर
पाकिस्तानी मूल के मोईन अली को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिनके पिता एक टैक्सी ड्राइवर रहे हैं. बर्मिंघम के स्पार्कहिल में जन्में मोइन अली क्रिकेट खेलने के अलावा फुटबॉल के भी फैन रहे हैं. वो लिवरपूल फुटबॉल क्लब के जबरदस्त प्रशंसक हैं.