गाजा तबाह…इजराइल को हथियार भेजना बंद करें, UN में बोले फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास

इजराइल ने इस हफ्ते गाजा से लेकर लेबनान तक जमकर तबाही मचाई है. वहीं फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पश्चिमी तट और गाजा में रक्तपात रोकने के लिए इजराइल को हथियार भेजना बंद करने का आह्वान किया है. इस दौरान उन्होंने अमेरिका का भी जिक्र किया है.
फिलिस्तीन प्रमुख ने गुरुवार को दुनिया भर के नेताओं के सामने गाजा पट्टी में इजराइली हमलों की निंदा की और अन्य देशों से युद्ध ग्रस्त क्षेत्र और उसके लोगों के खिलाफ जारी नरसंहार को रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि गाजा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है.

Palestinian president Mahmud Abbas called on the international community to stop sending weapons to Israel in order to halt bloodshed in the West Bank and Gaza, singling out the United States, reports AFP News Agency
— ANI (@ANI) September 26, 2024

इजराइल की आलोचना
महमूद अब्बास पहले भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर इजराइल की आलोचना कर चुके हैं लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों के बाद ऐसी प्रतिक्रिया दी. हमास के हमलों के बाद इजराइली सेना के अभियान ने गाजा पट्टी को लगभग तबाह कर दिया.
हम नहीं जाएंगे
मंच पर अब्बास का स्वागत जोरदार तालियों और नारों के बीच किया गया. अपने भाषण को शुरू करने से पहले उन्होंने दोहराया, हम नहीं जाएंगे. हम नहीं जाएंगे. हम नहीं जाएंगे. उन्होंने इजराइल पर गाजा को नष्ट करने और इसे रहने लायक न बनाने का आरोप लगाया.
यह हमारे पुरखों की जमीन
अब्बास ने कहा कि युद्ध के बाद उनकी सरकार गाजा पर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के हिस्से के रूप में शासन करेगी. यह एक ऐसा बात है, जिसे इजराइल की कट्टरपंथी सरकार हमेशा से अस्वीकार करती रही है. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन हमारा वतन है. यह हमारे पुरखों की जमीन है. यह हमेशा हमारी रहेगी? और अगर किसी को जगह छोड़नी है तो वे कब्जा करने वाले लोग होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *