पिकलबॉल वर्ल्ड सीरीज की होगी शुरुआत, अमेरिका से होगा आगाज, पूरी दुनिया में मचेगा धमाल

दुनिया में कई तरह के खेल खेले जाते हैं. इन खेलों की लीग्स भी होती हैं. क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, कई खेलों की लीग्स शुरू हो चुकी हैं और अपने पैर फैला रही हैं.

अब एक नए खेल की लीग धमाल मचाने आ रही है. मॉर्डन स्पोर्ट में सबसे तेजी से बढ़ रहे खेल- पिकलबॉल, की भी जल्दी एक लीग आने वाली है. इस लीग का नाम होगा पिकलबॉल वर्ल्ड सीरीज. न्यूज और एंटरटेनमेंट की दुनिया में धूम मचाने वाला टाइम्स ग्रुप इस लीग को लेकर आ रहा है. टाइम्स ग्रुप ने पिकलबॉल एशिया के साथ करार किया है और इस लीग को ग्लोबल स्टेज पर लॉन्च करने को तैयार है. ये लीग अमेरिका में शुरू होगी और फिर अलग-अलग महाद्वीपों में भी खेली जाएगी.

पिकलबॉल लोगों के लिए नया खेल है लेकिन ये खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. ये खेल बहुत कम समय में पूरी दुनिया पर छा रहा है. ये टेबल टेनिस, टेनिस और बैडमिंटन का मिश्रण है. हर आयुवर्ग के लोग इस खेल से जुड़ रहे हैं. इसके अलावा टेनिस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन के सुपरस्टार खिलाड़ी भी इस खेल को पसंद कर रहे हैं.

कैसा होगा फॉर्मेट

अमेरिका में कई खेलों की लीग खेली जाती है. लेकिन पिकलबॉल वर्ल्ड सीरीज वैश्विक लक्ष्य को लेकर आने वाली पहली लीग होगी जो दूसरे देशों में भी खेली जाएगी. इस लीग के पहले साल में सिंगल फॉर्मेट में कुल 64 खिलाड़ी उतरेंगे. छह टीमें होंगी जिसमें हर टीम में चार खिलाड़ी होंगे. टीमें अमेरिका और दुनिया के बाकी के हिस्सों से होंगी जिसमें भारत भी शामिल है, जहां पिकलबॉल काफी तेजी से बढ़ रहा है. टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने कहा कि उनके ग्रुप का उद्देश्य इस मॉर्डन स्पोर्ट को अगले स्तर पर ले जाना है और उनकी कोशिश इस खेल को भारत सहित पूरे विश्व में नई पहचान दिलाने की है.

वहीं पिकलबॉल एशिया के प्रणव कोहली ने कहा कि इस खेल को पूरे विश्व में 60 मिलियन लोग पसंद करते हैं और इस खेल को आगे ले जाने के लिए उन्हें टाइम्स ग्रुप से अच्छा पार्टनर नहीं मिल सकता था.

कैसे मिलेगा टिकट

कोहली ने बताया कि ये सीरीज अलग-अलग महाद्वीपों में जाएगी और इसके छह बड़े इवेंट्स होंगे. इस सीरीज को पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग का सपोर्ट मिलेगा. इस रैंकिंग के जरिए ही खिलाड़ी पिकलबॉल वर्ल्ड सीरीज के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे. उन्होंने उम्मीद जगाई की इससे सिर्फ अमेरिका से ही नहीं बल्कि बाकी देशों से भी नए सुपरस्टार निकलकर आएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *