गोटा-पट्टी हुए पुराने… इस बार गणेश चतुर्थी पर सेलेब्स स्टाइल में ऐसे सजाएं मंदिर
एक्टर सोनू सूद के होम टेम्पल से भी गणेश चतुर्थी डेकोरेशन का आइडिया लिया जा सकता है. उनके घर के मंदिर में वाइट ऑर्किड के फूलों से डेकोरेशन की गई है और साथ में ग्रीन कॉम्बिनेशन है. आप भी गणेश चतुर्थी पर इस तरह से पंडाल का मंडप या घर के मंदिर को सजा सकते हैं.
सारा अली खान भी गणपति बप्पा में आस्था रखती हैं और बप्पा का स्वागत करती हैं. आप यहां से भी मंदिर डेकोरेशन का आइडिया ले सकते हैं. गणपति बप्पा को एक ऊंचे स्थान पर विराजमान करें और पीछे की साइड में पीले गेंदे के फूलों और आम की पत्तियों की लड़ियों से डेकोरेशन करें. आप डेकोरेशन के लिए गेंदा के साथ सफेद फूलों का कॉम्बिनेशन भी रख सकते हैं और तोरण स्टाइल में सजावट करें.
गणपति जी को पीला रंग बेहद पसंद होता है, इसलिए लोग गेंदे के फूलों से ज्यादा सजावट करते हैं. एक्टर चंकी पांडे के घर की डेकोरेशन भी बेहद खूबसूरत लग रही है. आप गेंदा के फूलों से इस तरह से भी अपने घर के मंदिर या पंडाल को सजा सकते हैं.
शिल्पा शेट्टी भी हर साल अपने घर बप्पा का स्वागत करती हैं, उनके घर के पूजाघर से भी डेकोरेशन का आइडिया लिया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के घर के मंदिर से भी डेकोरेशन आइडिया ले सकते हैं. गणपति बप्पा के मंदिर को आप फूलों के साथ ही केले के पत्तों से सजा सकते हैं.
एक्ट्रेस दिया मिर्जा के यहां भी बप्पा के मंदिर को खूबसूरती के साथ सजाया गया है. आप पीले, सफेद फूलों और पत्तियों का एक बड़ा फ्रेम तैयार करवाकर अपने मंदिर का गेट बना सकते हैं. इस तरह की डेकोरेशन बेहद खूबसूरत लगती है.