Valentine’s Day: फ्रेंड के घर पार्टी में मुलाकात, फिर प्यार और शादी, ‘सिंघम’ शिवदीप लांडे के दिल में कैसे समाई गौरी-PHOTOS

आईपीएस शिवदीप लांडे इन दिनों बिहार के मुज्जफरपुर में आईजी के पोस्ट पर तैनात हैं. 2006 बैच के IPS शिवदीप लांडे पटना में भी सिटी एसपी के पद पर तैनात थे. शिवदीप लांडे और उनकी पत्नी ममता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पार्टी में हुई थी.

शिवदीप लांडे बताते हैं कि देखते ही देखते उनकी और ममता की जान-पहचान प्यार में बदल गयी और फिर दोनों ने शादी भी रचा ली. शिवदीप लांडे और ममता की एक बेटी भी है, जिनका नाम आरहा है.

शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पुणे के पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है जिसे शिवदीप गौरी के नाम से भी बुलाते हैं. दरअसल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप लांडे ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी की थी.

इस दौरान उनका एक बड़ा फ्रेंड सर्कल भी बन गया था. बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप अक्सर अपने फ्रेंड्स से मिलने मुंबई आते जाते रहते थे. शिवदीप द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार समेत पूरे देश में हो रही थी. देश भर में कई युवतियां भी उनकी फैन बन गई.

एक फ्रेंड के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और गौरी की पहली मुलाकात हुई. मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई. गौरी की स्कूलिंग मुंबई में हुई है. गौरी और शिवदीप की शादी 2 फरवरी 2014 को मुंबई में हुई थी.

शिवदीप लांडे की एक बेटी भी है. शादी के बाद भी शिवदीप लांडे और गाड़ी के बीच प्यार कम नहीं हुआ है. शिवदीप लांडे मानते हैं कि उनकी पत्नी गौरी ने उनके सिद्धांतों और वसूलों का भार उठा लिया है और कभी भी किसी भी प्रकार की मांग उनके सामने नहीं रखी.शिवदीप लांडे का मानना है कि मायके के रहन-सहन के विपरीत उनकी पत्नी मुंबई में लोकल ट्रेन और टैक्सी का प्रयोग करती हैं. वह न तो मूवी और न ही फिजूल खर्च करती हैं. उनकी सैलरी के बाहर वह कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होने देती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *