ग्राउंड में मत घुसना…आतंकी हमले की आशंका पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कही ये 5 बड़ी बातें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने का इरादा है और हालात कैसे भी हों कमाल का खेल दिखाने का वादा है…टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यही बातें कहीं. न्यूयॉर्क में 5 जून को टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहली बार मैदान पर उतरेगी और उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 5 बड़ी बातें कही. रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क की पिच, आतंकी हमले के खतरे, टीम के टार्गेट, राहुल द्रविड़ और अपने परिवार के बारे में बड़े बयान दिए. आइए आपको बताते हैं न्यूयॉर्क में क्या-क्या बोले भारतीय कप्तान?
खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ये बोले रोहित शर्मा
भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है और इसी वजह से न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने सुरक्षा काफी कड़ी की हुई है. यहां तक कि मैच के लिए स्नाइपर्स भी तैनात कर दिए गए हैं. इस मुद्दे पर जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा बेहद अहम है. किसी को भी मैदान के अंदर नहीं आना चाहिए. किसी भी देश के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.
क्या होगा स्पिन कॉम्बिनेशन?
रोहित शर्मा से पूछा गया कि वो आयरलैंड के खिलाफ किन स्पिनर्स के साथ उतरेंगे तो इसपर उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते, वो चार स्पिनर्स को साथ भी मौका दे सकते हैं. आपके पास ऑप्शन होने जरूरी हैं. तीनों स्पिनर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी.
न्यूयॉर्क में सही स्कोर क्या होगा?
रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी भी की है और उन्होंने बताया कि इस पिच पर 140-150 रन अच्छा स्कोर होगा. साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि कंडिशन हर टीम के लिए एक जैसी रहेगी. रोहित शर्मा का ध्यान पिच पर नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करने पर है.
साउथ अफ्रीका-श्रीलंका मैच देखा क्या?
रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्होंने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का मैच देखा? इसपर उन्होंने कहा कि वो व्यस्त थे, इसलिए वो मुकाबला नहीं देख पाए. रोहित ने बताया कि उनका परिवार सोमवार को ही न्यूयॉर्क पहुंचा है. हालांकि सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें पिच का इनपुट दे दिया था.
राहुल द्रविड़ पर हो गए इमोशनल
रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ के मुद्दे पर सवाल पूछते ही इमोशनल हो गए. भारतीय कप्तान ने बताया कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया का हेड कोच बने रहने की बात कही लेकिन वो माने नहीं. रोहित ने कहा कि वो अब इससे ज्यादा कुछ नहीं कह पाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *