चन्नी-बिट्टू के बीच बहस, राघव चड्डा ने सोमालिया से की तुलना… ऐसा रहा मानसून सत्र का चौथा दिन

पक्ष-विपक्ष दोनों ही नेताओं की तरफ से हुए हंगामे के बीच, संसद में आज मानसून सत्र का चौथा दिन भी स्थगित हो गया है. बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद से सदन में बजट को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था. प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट भी किया. बजट पर गंभीर बहस भी देखने को मिला.
आज के बजट सत्र में पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, AAP सांसद राघव चड्डा, संजय सिहं, बीजेपी नेता निशिकांत दुबे, आरजेडी सांसद मनोज झा समेत कई नेताओं ने अपना पक्ष रखा. आइए जानते हैं सदन की आज की कार्यवाही 10 प्वाइंट्स में.

पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा – बजट में पंजाब को कुछ नहीं मिला. यहां इतनी बाढ़ आई केंद्र सरकार ने क्या किया? पिछले 10 साल में डॉलर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है. डॉलर के मुकाबले जो रुपया गिरा, उसके बारे में मोदी जी ने कुछ नहीं कहा. देश जवाब मांग रहा है. आज मैं कहना चाहता हूं कि आज देश की इकॉनमी गिर रही है, रुपया कमजोर हो गया है और इस तरह हमारे प्रधानमंत्री कमजोर हो गए हैं. पंजाब में सिद्धू मूसेवाला जैसे युवाओं को मारा जा रहा है. किसानों को खालिस्तानी बताया जा रहा है.
राघव चड्डा ने सरकार की तुलना इंग्लैंड और सोमालिया से की. उन्होंने राज्यसभा में कहा – सरकार के टैक्स इंग्लैंड की तरह बहुत ज्यादा हैं, लेकिन सुविधाएं सोमालिया की तरह बदतर हैं. इस चुनाव में अगर बीजेपी की दुर्दशा हुई है तो उसके तीन कारण हैं, इकोनॉमी, इकोनॉमी और इकोनॉमी.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा – 14 देश के प्रधानमंत्री ने जितना कर्ज लिया उससे ज्यादा कर्जा इस सरकार ने लिया है. इस सरकार से किसानों को उम्मीद थी कि MSP कम किया जाएगा, बेरोजगारों को उम्मीद थी नौकरियां दी जाएंगी मैं पूछना चाहता हूं कि क्या देश में रेहड़ी-पटरी वालों का कोई अधिकार नहीं है. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, अभी हमको जेल में भेजा है, कल तुमको जेल में आना है
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का भाषण भी चर्चा में रहा. उन्होंने कहा – आज बांग्लादेश से झारखंड में लगातार घुसपैठ हो रही है. आदिवासी महिलाएं उनके साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों से शादी कर रही है. इसके कारण मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर, मेरी एक बात गलत है तो मैं सदन से इस्तीफा देने को तैयार हूं.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अभी इंतजार करिए बहुत झटके लगने वाले हैं. हम आपको सरोकार पर लेकर आएंगे. ये ध्रुवीकरण की राजनीति, हिंदू-मुसलमान भारत-पाकिस्तान नहीं चलेगा.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश देखना चाहता है कि बजट पर अच्छी चर्चा हो सार्थक चर्चा हो लेकिन कल विपक्ष के कुछ नेताओं ने जिस तरीके से बजट पर बात की जैसा भाषण दिया वो बजट सत्र की गरिमा को गिरा कर इन्होंने सदन का अपमान किया है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह लोग अपने ही बजट को देख लें. बजट में कुछ है ही नहीं. स्वास्थ्य के लिए नहीं है, मनरेगा के लिए कुछ नहीं है, MSP के लिए कुछ नहीं है, OBC-ST और SC के लिए कुछ नहीं है तो बजट पर क्या चर्चा करेंगे? बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, आपने जबरदस्ती बहुमत लिया है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य से आते हैं. वहां हर भद्र महिला को सम्मान के साथ अम्मा कहा जाता है तो निर्मला सीतारमण को भी सम्मानित महसूस करना चाहिए. माताजी अम्मा का ही अनुवाद है. ये बजट इस देश की आम जनता के खिलाफ है. मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी जो निंदा की है मैं उसका समर्थन करता हूं.
सुप्रीम कोर्ट के वकील और निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, अर्थव्यवस्था संकट में है. मेरे पास ILO की रिपोर्ट है, जिसके अनुसार भारत के 83% युवा बेरोजगार हैं. हमारे देश में बेरोजगारी की यही स्थिति है. वित्त मंत्री को इस संकट से उबरने के लिए कोई रोडमैप बताना चाहिए था. हर बजट एक राजनीतिक बयान होता है. जब तक आप अपने युवाओं को सशक्त नहीं बनाते, हमारा देश कहां जाएगा?
LJP (रामविलास) पार्टी के नेता और सांसद अरुण भारती ने कहा कि इस बजट के माध्यम से रोड कनेक्टिविटी के लिए सरकार को धन्यवाद करता हूं. दशकों बाद ऐसा बजट आया है, जिससे रोजगार के बड़े अवसर बनेंगे. बिहार में एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट हो या अन्य प्रोजेक्ट्स, इनसे नई उम्मीद जगी है. केंद्र सरकार ने जो सौगात दी है, उसके लिए हम सरकार का स्वागत करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *