चुनाव जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप को मिली इस देश से धमकी, शुरू होगी अब नई जंग!

अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को एक देश से धमकी मिल गई है. इसका मतलब है कि 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ के बाद एक नई जंग शुरू हो सकती है. वास्तव में मैक्सिको ने अमेरिका को कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप इंपोर्ट टैरिफ में इजाफा करते हैं तो जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार रहे. इसका मतलब है कि जनवरी में ट्रंप के शपथ लेने के बाद अगर वो मैक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाते हैं तो ट्रेड वॉर शुरू होने की संभावना बढ़ जाएगी. एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका में अवैध तरीके से आने वाले नशे के सामान को रोकने के लिए तीन देशों मैक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ में इजाफा करेंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मोजूदा मैक्सिको की ओर से क्या कहा गया है.
मैक्सिको का ट्रंप को जवाब
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मेक्सिको पर 25 फीसदी सीमा शु्ल्क लगाने की धमकी के बीच मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शिनबाम ने भी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. हाल ही में संपन्न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर पड़ोसी देश सीमापार से नशीले पदार्थों और प्रवासियों की आवाजाही पर लगाम नहीं लगाता है तो उनका प्रशासन मेक्सिको के उत्पादों पर 25 फीसदी शुल्क लगा देगा. ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को शासन की बागडोर संभालेंगे. इस धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया में मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने मंगलवार को कहा कि वह संबंधित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी अमेरिका की समस्या है.
शुरू हो सकता है ट्रेड वॉर
शिनबाम ने कहा कि एक शुल्क के बाद दूसरा शुल्क लगाया जाएगा और यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक कि हम साझा व्यवसायों को जोखिम में नहीं डाल देते. उनका इशारा अमेरिकी वाहन कंपनियों की तरफ था जिनके उत्पादन प्लांट मेक्सिको में भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मेक्सिको ने प्रवासियों की आवाजाही को रोकने के लिए बहुत कुछ किया है और अब प्रवासियों के कारवां अमेरिकी सीमा तक नहीं पहुंचते हैं. इसके साथ ही मेक्सिको की राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मेक्सिको ने जानलेवा फेंटेनाइल जैसी दवाओं के प्रवाह को रोकने के लिए काम किया है, भले ही यह अमेरिकी समाज में सार्वजनिक स्वास्थ्य और खपत की समस्या है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *