₹102 पर आया था IPO, अब तीन महीने में ही ₹500 के पार पहुंचा भाव, निवेशक गदगद

₹102 पर आया था IPO, अब तीन महीने में ही ₹500 के पार पहुंचा भाव, निवेशक गदगद

Meson Valves share: मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ इसी साल सितंबर में आया था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 102 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। वर्तमान में यह शेयर 503 रुपये पर कारोबार पर पहुंच गया है। यानी इश्यू प्राइस से यह लगभग 400% अधिक चढ़ चुका है। शुक्रवार को इस शेयर में 5% की तेजी आई थी।

IPO ने किया था मालामाल
बता दें कि मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ 21 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी। बीएसई पर यह शेयर 193.80 रुपये पर लिस्ट हुए थे। यानी आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। आपको बता दें कि मेसन वाल्व्स इंडिया का आईपीओ 8-12 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुआ था। कंपनी का आईपीओ के जरिए 31.09 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख था।

क्या है डिटेल
इस इश्यू में कम से कम 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी। पुणे बेस्ड वाल्व सप्लायर्स आईपीआ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 11.37 करोड़ रुपये के प्लोट और मशीनरी की खरीद और 11.95 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया। कंपनी ने कहा था कि बाकी फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के बारे में
इंडिया फ्यूचरिस्टिक मरीन, रघुवीर नाटेकर, ब्रिजेश माधव मनेरीकर और विवेकानंद मारुति रेडेकर द्वारा प्रचारित, मेसन वाल्व्स इंडिया मुख्य रूप से नौसेना, तेल और गैस उद्योगों, बिजली, रिफाइनरियों और सामान्य के लिए वाल्व, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर और रिमोट-कंट्रोल वाल्व सिस्टम की उद्योग, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में सप्लाई करता है। इक्विटी शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। श्रेनी शेयर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, और माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *