चौके से ज्यादा छक्के, 24 गेंदों में 48 रन, अनंत अंबानी की शादी से लौटने के बाद ट्रेंट बोल्ट को हो क्या गया?

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ट्रेंट बोल्ट भी पिछले दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी का हिस्सा बने. वो खास तौर पर शादी समारोह का हिस्सा बनने मुंबई आए थे. लेकिन, अनंत-राधिका की शादी से लौटने के बाद क्रिकेट फील्ड पर उन्हें क्या हो गया? शादी के बाद ट्रेंट बोल्ट ने सीधे मुंबई से अमेरिका के डलास का रुख किया, जहां मेजर लीग क्रिकेट में उन्होंने अपना अगला मैच खेला. ट्रेंट बोल्ट इस T20 लीग में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क का हिस्सा हैं, जो कि अंबानी परिवार की ही खरीदी हुई टीम है.
ट्रेंट बोल्ट ने अनंत अंबानी की शादी अटेंड करने के बाद 15 जुलाई को डलास में अपना अगला मैच खेला. ये मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स के साथ था. इससे पहले लीग में उन्होंने अपना आखिरी मैच 6 जुलाई को खेला था. बीच में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क का एक मैच उन्होंने अनंत अंबानी की शादी के चलते मिस किया. अब अनंत और राधिका की शादी के बाद जो पहला मैच खेला और उससे पहले जो दो मैच उसमें उनके प्रदर्शन में बड़ा अंतर दिखा.
अंबानी की शादी से लौटने के बाद बोल्ट का प्रदर्शन
अनंत अंबानी की शादी के बाद 15 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट का रंग उड़ा दिखा. इस मैच में उनकी गेंदबाजी बेअसर रही. भले ही टीम जीत गई. उन्हें 2 विकेट भी मिल गए. पर टेक्सास सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के हाथों उनकी इतनी धुनाई हुई कि उसने उन्हें मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क का सबसे महंगा गेंदबाज बना दिया.
टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट को पड़ी मार का आलम ये रहा कि उसमें चौके से दोगुने छक्के देखने को मिले. 4 ओवर की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने चौके सिर्फ 2 ही खाए लेकिन छक्के उन्हें 4 पड़े. नतीजा ये हुआ कि मैच में 24 गेंद डालने के बाद उन्होंने पूरे 48 रन लुटा दिए. मतलब पूरे 12 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दे दिए.
शादी अटेंड करने से पहले और बाद के प्रदर्शन में फर्क
ये वही ट्रेंट बोल्ट हैं, जिनका अनंत अंबानी की शादी अटेंड करने से पहले खेले 2 मैचों में प्रदर्शन बिल्कुल अलग दिखा था. ट्रेंट बोल्ट ने मेजर लीग क्रिकेट में अब तक खेले 3 मैचों की 3 पारियों में कुल 10 ओवर डाले हैं, जिसमें 76 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. अब इस 76 रन में से अगर टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ लुटाए 4 ओवर में 48 रन को निकाल दें तो पहले खेले 2 मैचों की 2 पारियों में उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
अब हो सकता है कि ट्रेंट बोल्ट का पहले दो मैचों जैसा प्रदर्शन टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ जो नहीं दिखा, उसके पीछे मुंबई से डलास के बीच किए हवाई सफर की उनकी थकान हो. ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के स्टार खिलाड़ी हैं. एक या दो मैच जीतना अलग बात है. लेकिन अगर अंबानी परिवार की टीम MI न्यूयॉर्क को MLC 2024 का चैंपियन बनना है तो ट्रेंट बोल्ट का अपनी लय पकड़े रहना बहुत जरूरी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *