RCB vs GT: गुजरात को हराकर आरसीबी ने बढ़ाई उम्मीद, जानें कैसे प्लेऑफ में मिल सकती है जगह

RCB Playoffs Scanrio: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. लेकिन क्या इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंच सकती है?

दरअसल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 10 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद फाफ डु प्लेसी की टीम सबसे निचले पायदान पर है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के अलावा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के भी बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इन टीमों के नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर है.

क्या आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?

लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंच सकती है? बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 4 मैच बचे हैं, यानी अगर फाफ डु प्लेसी की टीम अपने बाकी बचे चारों मैच जीत लेती है तो 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन क्या यह टीम 14 प्वॉइंट्स के साथ क्वॉलीफाई कर लेगी? दरअसल, पिछले सीजनों के आंकडों को देखें तो आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. हालांकि, अगर आरसीबी 14 प्वॉइंट्स पर पहुंच जाती है तो दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा, लेकिन प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल हैं.

प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां है?

बताते चलें कि इस वक्त राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद दूसरे नंबर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. फिर तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10-10 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन इन टीमों में नेट रन रेट का अंतर है. चेन्नई सुपर किंग्स छठे और गुजरात टाइटंस सातवें नंबर पर है. इन दोनों टीमों के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं. लिहाजा, यहां से आरसीबी को अपने बाकी बचे 4 मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *