जन्माष्टमी पर ‘मां यशोदा’ जैसा दिखना है तो पहनें माधुरी दीक्षित जैसे साड़ी और लहंगा
फेस्टिवल के मौके पर बंधेज प्रिंट के आउटफिट्स बेहतरीन लगते हैं. जन्माष्टमी पर आप माधुरी दीक्षित के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने ऑरेंज, ट्रक्वायज ब्लू, लाइट ग्रीन, यलो कलर कॉम्बिनेशन वाली बांधनी साड़ी पहनी है, जिसपर स्टोन वर्क और रेशम एंब्रॉयडरी की गई है. ब्लाउज और साड़ी के किनारों को मोती लटकन वाली लेस से डेकोरेट किया गया है तो वहीं कंगन और झुमकों से एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है.
जन्माष्टमी पर अगर आपको शाही लुक चाहिए तो माधुरी दीक्षित का ये लुक रॉयल है. एक्ट्रेस ने पिंक सिल्क फैब्रिक की साड़ी कैरी की है और साथ में हैवी गोल्डन लेयरिंग चंद्रहार कैरी किया है, साथ में मैचिंग झुमके और कंगन उनके लुक को और भी ज्यादा राजसी बना रहे हैं. एक्ट्रेस ने नोजपिन से लुक को मराठी टच दिया है.
जन्माष्टमी पर पीले रंग के आउटफिट बेहतरीन लगते हैं. ये रंग इस फेस्टिवल के लिए परफेक्ट वाइब देता है. इसलिए जन्मोत्सव के मौके पर माधुरी दीक्षित की सरसों की तरह पीले रंग की बनारसी साड़ी कैरी करें. गोल्डन ज्वेलरी और बालों में गजरे से लुक को पूरा करें.
कृष्ण जन्मोत्सव के लिए माधुरी दीक्षित के इस लुक से भी आइडिया लिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कलीदार लहंगा पहना है जिसमें नेवी ब्लू और मैरून कलर कॉम्बिशन वाले प्रिंटेड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं ब्लाउज का डिजाइन भी उम्दा है. एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी से लुक पूरा किया है.
जन्माष्टमी के मौके पर कुछ नेचर रिलेटेड और लाइटवेट पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की तरह ग्रीन कलर का प्रिंटेड लहंगा चुनें. साथ में बंधेज प्रिंट मैचिंग दुपट्टा कैरी करें. इस तरह से आपको बेहद खूबसूरत फेस्टिवल परफेक्ट लुक मिलेगा.