जब विकी कौशल के पिता ने नशे की हालत में फोन करके कहा: मैं अब जीना नहीं चाहता
विकी कौशल अब इंडस्ट्री के मशहूर स्टार बन चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता के बारे में बात की है. उनके पिता श्याम कौशल इंडस्ट्री के मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम किया है. एक इंटरव्यू में विकी ने बीते दिनों को याद किया है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पिता सुसाइड करना चाहते थे.
इंटरव्यू में विकी कौशल ने बताया कि वो अपने परिवार में पहले ऐसे व्यक्ति है, जिनकी 9-5 वाली नौकरी थी. विकी के परिवार वाले इस बात से काफी खुश थे. लेकिन बाद में विकी ने बताया कि वो नौकरी नहीं करना चाहते थे. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर फिल्मों में आने का फैसला किया था. हालांकि, वो इसके लिए खुद को रिस्क टेकर नहीं मानते हैं.
विकी कौशल ने क्या कहा?
राज शामानी को दिए इंटरव्यू में विकी ने बताया कि उनके पिता साल 1978 में मुंबई आए थे. उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर डिग्री ली थी, लेकिन इसके बाद उन्हें नौकरी मिलने में काफी दिक्कत आ रही थी. विकी ने बताया कि एक बार उनके पिता ने उन्हें नशे की हालत में फोन किया और यहां तक कह दिया कि वो जीना नहीं चाहते हैं.
विकी ने बताया कि उस समय उनके पिता की हालत इतनी खराब थी कि वो मुंबई में झाडू लगाने का काम करने के लिए भी तैयार थे. विकी के मुताबिक, उनके पिता ने जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है और कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
विकी कौशल की आने वाली फिल्म की बात करें तो उनकी फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे सितारे अहम रोल में हैं. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.