जसप्रीत बुमराह की गेंदों को नहीं खेलना चाहते ट्रेविस हेड, खौफ से कांप रहा है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था जहां मेजबान टीम को 295 रनों से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया की हार की स्क्रिप्ट जसप्रीत बुमराह ने लिखी, जिन्होंने मैच में 5 विकेट झटके. इस हार के बाद से बुमराह का खौफ पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में है और ट्रेविस हेड ने तो इशारों ही इशारों में यहां तक कह दिया कि वो जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं करना चाहते. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई चैनल एबीसी स्पोर्ट ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें सभी खिलाड़ियों से पूछा गया कि वो किस एक भारतीय को अपनी टीम में चाहेंगे, बस इसी बातचीत में ट्रेविस हेड का बुमराह को लेकर डर सामने आ गया.
बुमराह के खौफ में ट्रेविस हेड
एबीसी स्पोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पूछा कि वो किस भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहेंगे तो लायन, कैरी, मार्श, मैक्सवेल ने विराट कोहली का नाम लिया. वहीं स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया.ट्रेविस हेड की बारी आई तो उन्होंने भी बुमराह का नाम लिया और फिर आगे कहा कि उन्हें फिर बुमराह को नहीं खेलना होगा. साफ है ट्रेविस हेड का ये जवाब बता रहा है कि किस कदर बुमराह का खौफ उनपर हावी हो चुका है.

If you could pick one current Indian player to play on your team, who would it be?
We asked some of the stars of the Aussie men’s teams!
Catch every ball of the Summer of Cricket, live and ad-free, on the ABC listen app: pic.twitter.com/H19TWH35DI
— ABC SPORT (@abcsport) November 28, 2024

बुमराह ने बरपाया था कहर
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 पर सिमट गई थी लेकिन इसके बाद वो बुमराह ही थे जिनके सामने कंगारुओं की एक ना चली और उनकी टीम पहली पारी में 104 रनों पर ढेर हो गई.बुमराह ने पहली पारी में सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट लिए. अगली पारी में जब पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई तो भी बुमराह के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने संघर्ष किया. बुमराह ने हेड को भी 89 रनों पर आउट किया. इस पारी में बुमराह लाबुशेन, मैकस्वीनी का भी विकेट ले गए थे. अब एडिलेड टेस्ट से पहले एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बुमराह को लेकर डर सामने आ गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *