मुशीर खान ने 38 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, सरफराज के साथ ओपनिंग करने उतरे छोटे भाई ने उड़ाई 29 बाउंड्री

मुशीर खान ने एमसीए प्रेसीडेंट कप में बल्‍ले से तबाही मचा दी. वो टी20 क्रिकेट में बड़े भाई सरफराज खान के साथ ओपनिंग करने उतरे थे. जहां उनके बल्‍ले ने आग उगली. एमसीए प्रेसीडेंट कप के मैच में पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब और पीजे हिंदू जिमखाना की टीम मैदान पर उतरी. सरफराज और मुशीर पय्याडे का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं. उनकी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. खान ब्रदर्स ने पय्याडे की पारी शुरू की. जबरदस्‍त फॉर्म में चल रहे खान ब्रदर्स से हर कोई बड़ी पार्टनरशिप की उम्‍मीद कर रहा था, मगर सरफराज खान ज्‍यादा देर तक छोटे भाई मुशीर का क्रीज पर साथ नहीं दे पाए.

सरफराज पहले ही ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए. पय्याडे को सरफराज के रूप में पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया था. बड़े भाई के आउट होने के बाद छोटे भाई मुशीर ने टीम को संभाला और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्‍होंने 65 गेंदों पर तबाही मचाई. मुशीर ने 65 गेंदों पर 19 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 155 रन ठोके. उन्‍होंने 238.46 की स्‍ट्राइक रेट से बैटिंग की. उन्‍होंने अपनी सेंचुरी 38 गेंदों में ही पूरी कर ली थी.

मुशीर की तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर पय्याडे ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 249 रन बना दिए. उनके अलावा भुपेन लालवानी ने 49 गेंदों पर 84 रन की नॉटआउट पारी खेली. उन्‍होंने 9 चौके और तीन छक्‍के लगाए. मुशीर ने विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *