जसप्रीत बुमराह के साथ नाइंसाफी? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम में चुनने के बावजूद ये क्या किया?
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही जसप्रीत बुमराह के साथ हुई नाइंसाफी भी साफ तौर पर देखने को मिली. दरअसल, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान तो हुआ, पर उसमें ये नहीं बताया गया कि रोहित शर्मा का डिप्टी मतलब टीम का उप-कप्तान कौन होगा? दरअसल, इससे पहले टेस्ट टीम के उप-कप्तान बुमराह ही थे. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वही उप-कप्तान होंगे, ये चयनकर्ताओं ने क्लियर नहीं किया.
बुमराह के साथ ये नाइंसाफी क्यों?
सवाल है भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले के पीछे की वजह क्या है? क्यों टीम में चुनने के बाद भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा किया? क्यों उन्होंने बुमराह को उप-कप्तान के तौर पर अनदेखी की? क्या भारतीय सेलेक्टर्स बुमराह को अब टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए रखने के मूड में अब नहीं हैं? इन सारे सवालों के जवाब कयास के तौर पर वैसे काफी पहले से ही सुनने को मिल रहे थे, जिसके मुताबिक ये कहा जा रहा था बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान नहीं हो सकते हैं. उनकी जगह किसी और को ये जिम्मा सौंपा जा सकता है.
क्या ये है बुमराह को उप-कप्तानी नहीं मिलने की वजह?
अब बुमराह की जगह किसी को टेस्ट टीम उप-कप्तान बनना है तो वो कौन होगा, ये तो बाद का प्रश्न है. पहले तो अहम ये जानना है कि चयनकर्ताओं ने अगर बुमराह को उपकप्तानी से हटाने का फैसला किया है तो क्यों किया है? इसके पीछे की वजह बुमराह के वर्क लोड से जुड़ी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले भी यही खबर सामने आई थी कि चयनकर्ताओं का पूरा ध्य़ान बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने पर है. इसी वजह से उनकी जगह किसी और को टेस्ट टीम की उप-कप्तानी दी जा सकती है.
बुमराह नहीं तो कौन? सवाल का जवाब कब?
अब सवाल है कि बुमराह नहीं तो कौन? फिलहाल, इसे लेकर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के ऐलान में कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड से सीरीज खेलनी है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उम्मीद है कि न्यूजीलैंड से सीरीज नहीं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तक टेस्ट क्रिकेट में भारत को नया उप-कप्तान मिल जा सकता है.