Jos Buttler-Sunil Narine IPL 2024: राजस्थान ने 4 साल बाद की IPL के सबसे बड़े रनचेज की बराबरी, जोस बटलर-सुनील नरेन ने दिखाया रंग, कई रिकॉर्ड स्वाहा

Jos Buttler-Sunil Narine IPL 2024, KKR vs RR, Records Stats: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 सितंबर 2020 के बीच शारजाह में आईपीएल का मैच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 223/2 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने रनचेज के लिए मिले 224 रनों के जवाब में 226 रन बना डाले.

करीब 4 साल बाद 16 अप्रैल को एक बार फिर राजस्थान ने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, जब कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ ईडन गार्डन्स में 224 रनों का टारगेट चेज किया और 2 विकेट से जीत दर्ज की.

इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली. सुनील की पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

कोलकाता ने पहले खेलते हुए 223/6 रन बनाए, जिसे राजस्थान ने 224/8 बनाकर हास‍िल किया. राजस्थान के ल‍िए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जोस बटलर रहे. उन्होंने 60 गेंदों पर 107 रन जड़ दिए. जोस ने अंत‍िम गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई.

 

 

इस दौरान इस मैच में कई रिकॉर्ड बने. मसलन, आख‍िरी 6 ओवर्स में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाली टीम राजस्थान बन गई. इससे पहले रॉयल्स को साल 2020 में 224 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अंतिम छह ओवरों में 92 रनों की जरूरत थी. इस बार अंत‍िम 6 ओवर्स में राजस्थान को जीत के ल‍िए 96 रनों की जरूरत थी.

वहीं, जोस बटलर के आईपीएल में रनचेज करते हुए 3 शतक हो गए, कुल मिलाकर 7. आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक विराट कोहली के नाम हैं. वहीं टी20 में अपनी टीम को मैच जिताते हुए जोस बटलर के कुल 8 शतक हो गए हैं.

 

 

सुनील नरेन ने बनाया ये बनाया रिकॉर्ड

इस मैच में सुनील नरेन शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रॉयल्स के खिलाफ नरेन के 109 रन बनाए, जो उनका उनका पहला टी20 शतक था, वहीं टी20 में उनका एकमात्र पांच विकेट भी आईपीएल में 2012 में पंजाब के खिलाफ आया था, तब उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

नरेन आईपीएल मैच में शतक और 2 विकेट लेने वाले तीसरे ख‍िलाड़ी बन गए. इससे पहले क्रिस गेल ने कारनामा दो बार किया था. वहीं शेन वॉटसन ने 2015 में केकेआर के खिलाफ यह कारनामा किया था.

इसके अलावा सुनील नरेन, ब्रैंडन मैक्कुलम और वेंकटेश अय्यर के बाद केकेआर के लिए आईपीएल में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. 2008 में आरसीबी के खिलाफ मैक्कुलम के 158 नॉट आउट रन और 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने 104 रन बनाए थे.

आईपीएल में 6 विकेट गिरने के बाद सबसे ज्यादा जोड़े गए रन

103 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
91 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016 Q1
85 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंड‍ियंस, वानखेड़े स्टेडियम, 2018
78 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े स्टेडियम, 2018 Q1
76 – दिल्ली कैपिटलस बनाम गुजरात लायंस, कानपुर, 2017

विन‍िंग मैच में सर्वाधिक टी20 शतक

16 – क्रिस गेल
8- बाबर आजम
8 – जोस बटलर

बटलर के आठ टी20 शतकों में से हरेक बार जीत के दौरान आया है.

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक

2 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016
2 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हैदराबाद, 2019
2 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हैदराबाद, 2023
2 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरु, 2023
2 – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर, 2024
2 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता, 2024

एक आईपीएल मैच में 100 और विकेट

107 और 3/21 – क्रिस गेल (RCB) बनाम पंजाब किंग्स, बेंगलुरु, 2011
175* और 2/5 – क्रिस गेल (RCB) बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
104* और 2/38 – शेन वॉटसन (RR) बनाम KKR, ब्रेबोर्न, 2015
106 और 1/13 – शेन वॉटसन (CSK) बनाम RR, पुणे, 2018
109 और 2/30 – सुनील नरेन (KKR) बनाम RR, कोलकाता, 2024

एक टीम के विरुद्ध सर्वाध‍िक शतक (आईपीएल)

3 – केएल राहुल बनाम मुंबई इंड‍ियंस
2 – जोस बटलर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स
2 – जोस बटलर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2 – क्रिस गेल बनाम पंजाब किंग्स
2 – विराट कोहली बनाम गुजरात लायंस
2 – डेविड वार्नर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल का सबसे बड़ा रनचेज

224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
219 – मुंबई इंड‍ियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021
215 – राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008
215 – मुंबई इंड‍ियंस बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
215 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2023

अंतिम छह ओवरों में सबसे बड़ा चेज (आईपीएल)

96 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
92 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
89 – मुंबई इंड‍ियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021
86 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2019

सर्वाधिक आईपीएल शतक

8-विराट कोहली
7 – जोस बटलर
6 – क्रिस गेल
4- केएल राहुल
4 – डेविड वार्नर
4 – शेन वॉटसन

आईपीएल रन-चेज में सर्वाधिक शतक

3 – जोस बटलर
2-विराट कोहली
2- बेन स्टोक्स

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *