जितने विकेट, उतने चौके…पाकिस्तानी बॉलर से बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने ऐसे लिया बदला
रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित होता दिख रहा है. पाकिस्तानी पारी में बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन मिराज के कहर के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. पाकिस्तानी पेसर खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तबाह करते हुए मुश्किल में डाल दिया था. इसके बावजूद जब वो आग उगल रहे थे, तब लिट्टन दास और मिराज ने मिलकर खुर्रम के एक ही ओवर में बाउंड्री की ऐसी बरसात करी कि पाकिस्तान कप्तान को उन्हें बॉलिंग से ही हटाना पड़ गया.
खुर्रम शहजाद ने उगली आग
बारिश के कारण दूसरे दिन से शुरू हुए रावलपिंडी टेस्ट मैच में अभी तक विकेटों का पतझड़ ही देखने को मिला. सबसे पहले तो बांग्लादेश ने मिराज के 5 विकेट के दम पर पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 274 रन पर ढेर कर दिया था. फिर तीसरे दिन की सुबह से अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी बांग्लादेशी टीम को पाकिस्तान के पेस अटैक ने तबाह कर दिया. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के बिना उतरी पाकिस्तानी टीम को खुर्रम शहजाद और मीर हमजा की रफ्तार ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और सिर्फ 26 रन तक ही 6 विकेट गिरा दिए.
एक ही ओवर में किया हिसाब
पिछले टेस्ट में नाकाम रहे खुर्रम शहजाद ने इस बार अपना जलवा दिखाया और शुरुआती 6 में से 4 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में जब लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी या 100 रन के पास भी नहीं पहुंच पाएगी, तब मिराज और लिट्टन ने पारी को संभाला और टीम को 100 रनों के पास ले गए. फिर वो मौका आया जब लिट्टन और मिराज ने खुर्रम से अपनी टीम की हालत का बदला लेने की ठानी. खुर्रम शहजाद के एक ओवर में लिट्टन ने आक्रामक तेवर दिखाए और शुरुआती 3 गेंदों पर लगातार 3 चौके जमाकर इरादे जाहिर कर दिए कि अब वो हमलावर रहेंगे. फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर आए मिराज ने भी एक खूबसूरत शॉट जमाते हुए 4 रन हासिल कर लिए.
दोनों की शतकीय साझेदारी
इस तरह दोनों ने मिलकर ओवर से उतने ही चौके बटोरे, जितने विकेट खुर्रम ने बांग्लादेश की पारी में झटक लिए थे. इस हमले का नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को खुर्रम शहजाद को गेंदबाजी से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि वो टीम के सबसे असरदार बॉलर साबित हो रहे थे. जहां तक लिट्टन और मिराज की बात है तो सातवें और आठवें नंबर पर उतरे इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम की हाल को सुधारा और अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए शतकीय साझेदारी कर डाली.