हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने के लिए अगरकर ने चुने 3 नाम, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर द्रविड़ ने भरी हामी

भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग चरण के मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने पैरों से गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण वह चोटिल हो गए और बीसीसीआई ने उन्हें ब्रेक दे दिया।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। अगले साल अफ़गान टीम तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरा करने वाली है। पहली बार दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज का आयोजन किया गया है। इसलिए टीम इंडिया के समर्थकों के लिए ये श्रृंखला काफी अहम है।

ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी कप्तान नियुक्त किए जाने के प्रबल दावेदार हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया की बागडोर संभाल सकते हैं….

Hardik Pandya की गैरमौजूदगी में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व नहीं किया है। लेकिन इस साल खेले गए एशियाड खेल में उन्हें टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। उनकी अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था।

बता दें कि हाल ही में ऋतुराज गायकवाड ने भारत को एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बात की जाए उनके टी20 करियर की तो ऋतुराज गायकवाड ने 19 टी20 मैच में 500 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *