जिसके माथे पर लगा दोस्त की मौत का कलंक, उस खिलाड़ी ने The Hundred में मचाया हड़कंप, 20 गेंदों में बरपाया कहर

इंग्लैंड की क्रिकेट लीग ‘द हण्ड्रेड’ में 10 अगस्त को खेले मुकाबले में उस खिलाड़ी का आतंक देखने को मिला, जिसे अपने दोस्त की मौत का गहरा सदमा लगा था . उस खिलाड़ी ने 20 गेंदों में ऐसा कहर बरपाया कि बर्मिंघम फोनिक्स को वेल्स फायर के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई परेशानी ही नहीं हुई. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन एबॉट की, जिनकी घातक गेंदों ने The Hundred में खेले वेल्स फायर के खिलाफ मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स की जीत की राह को आसान बना दिया.
शॉन एबॉट वही गेंदबाज हैं, जिनकी एक बाउंसर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे घरेलू मैच के दौरान उनके साथी क्रिकेटर फिल ह्यूज की जान ले ली थी. 24 नवंबर 2014 को घटी उस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था.
शॉन एबॉट की घातक गेंदबाजी
मुकाबले में शॉन एबॉट की गेंदों का असर मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही दिखने लगा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्स फायर के खिलाफ उन्होंने ऐसी घातक गेंदबाजी की कि उसके आधे विकेट अकेले ही ले उड़े. शॉन एबॉट के कहर के आगे वेल्स फायर का सिर्फ एक ही बल्लेबाज 50 रन की दहलीज को लांघ सका.
20 गेंद, 16 रन, 4 विकेट
टॉम कोहलर की खेली 54 रन की पारी की बदौलत वेल्स फायर ने 100 गेंदों में 8 विकेट पर 146 रन बनाए. वेल्स फायर के इन 8 विकेटों में से 4 विकेट अकेले शॉन एबॉट ने लिए. उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट झटके. एबॉट के इस कमाल की बदौलत उनकी टीम बर्मिंघम फोनिक्स को जीत के 150 रन से नीचे का टारगेट मिला.
मोईन अली ने 46 गेंदों में बनाए 60 रन
बर्मिंघम फोनिक्स के सामने 100 गेंदों में 147 रन बनाने का लक्ष्य था. अच्छी बात ये हुई कि उसके दोनों ओपनर यानी कप्तान मोईन अली और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 114 रन जोड़ दिए, जिससे टीम के लिए जीत की दहलीज लांघना और भी आसान हो गया. मोईन अली के 46 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट होने के बाद ये जोड़ी टूटी.
बेन डकेट टीम को जीत दिलाकर लौटे
गेंद से शॉन एबॉट और बल्ले से मोईन अली के प्रयासों के साथ टीम को जीत दिलाने का जो काम बल्लेबाज बेन डकेट ने शुरू किया था, उसे आखिर में उन्होंने खत्म करके ही दम लिया. बेन डकेट 31 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं बर्मिघम फोनिक्स ने मुकाबला 7 गेंद पहले ही 93 गेंदों पर जीत लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *