Joe Root: ‘Bazball’ छोड़ते ही जो रूट ने जड़ दी सेंचुरी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

रांची टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर आई है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने आखिरकार सेंचुरी जड़ दी है, ये इस सीरीज़ में जो रूट का पहला शतक है और इस धमाकेदार पारी की बदौलत इस मैच में इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है. जो रूट ने दिन का खेल खत्म होने से कुछ वक्त पहले ही अपना शतक पूरा किया, ये उनके करियर का 31वां टेस्ट शतक है.

भारत के खिलाफ जो रूट का ये दसवां टेस्ट शतक है, जबकि भारतीय सरज़मीं पर ये उनका तीसरा टेस्ट शतक है. जो रूट पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 10 शतक जमाए हो. उन्होंने ऐसा सिर्फ 52 पारियों में किया है, इस मामले में जो रूट ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है.

शुक्रवार को रांची टेस्ट में जब इंग्लैंड की टीम बुरी स्थिति में थी, तब जो रूट ने मोर्चा संभाला और एक छोर पकड़े रखा. जो रूट ने पहले जॉनी बेयरस्टो, फिर बेन फोक्स और उसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की. एक वक्त पर जिस इंग्लैंड का स्कोर 112 पर पांच हो गया था, दिन का खेल खत्म होने तक वो सिर्फ 7 विकेट पर 290 के करीब तक पहुंच गई थी.

इस सीरीज़ में इस पारी से पहले जो रूट ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी. ऐसे में उनकी आलोचना हो रही था, खासकर बैज़बॉल के मुताबिक जो रूट जिस तरह के शॉट खेल रहे थे तब भी उनकी आलोचना हुई. लेकिन इस पारी के साथ जो रूट ने अपने विरोधियों को भी जवाब दे दिया. सभी फॉर्मेट मिलाकर जो रूट का भारत के खिलाफ 13वां शतक है.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

10 शतक, जो रूट (52 पारी)

9 शतक, स्टीव स्मिथ (37 पारी)

8 शतक, गैरी सोबर्स (30 पारी)

8 शतक, विवियन रिचर्ड्स (41 पारी)

8 शतक, रिकी पोंटिंग (51 पारी)

दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट नाबाद ही रहे. इंग्लैंड ने रांची टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 302/7 का स्कोर बनाया. जो रूट 106 रन पर नाबाद हैं, जबकि रोबिन्सन 31 के स्कोर पर नाबाद हैं. पहले दिन भारत की ओर से आकाशदीप ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और जडेजा, अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *