जिस खिलाड़ी को कहा गया गद्दार, अब उसकी किस्मत बदल देंगे गौतम गंभीर, लिया ये बड़ा फैसला
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच क्या बने मानो पूरा माहौल ही बदल गया. गंभीर के आने से टीम इंडिया अब नए रंग में नजर आ रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया की रणनीति बहुत जल्दी काफी ज्यादा बदलने वाली है. गौतम गंभीर के टीम इंडिया में एंट्री के साथ ही ये खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौक मिलने वाला है. काफी वक्त से टीम इंडिया के पास टेस्ट मैचों में कोई बाएं हाथ का पेसर नहीं है लेकिन गंभीर के आते ही अब ये भी होने वाला है.
अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका
टीम इंडिया को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये सीरीज बेहद अहम रहेगी और इसीलिए टीम इंडिया ने अपनी बॉलिंग यूनिट में अर्शदीप सिंह को शामिल करने का मन बनाया है. अर्शदीप सिंह ने अबतक व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही अपना लोहा मनवाया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तो इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ही अब उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में आजमाने का मन बनाया है.
दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे अर्शदीप
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक टीम इंडिया जल्द ही अर्शदीप सिंह को दिलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए कह सकती है. अर्शदीप ने अगर दिलीप ट्रॉफी खेली और वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. साथ ही वो लंबे स्पेल में अच्छी गेंदबाजी कर पाए तो फिर उनका ऑस्ट्रेलिया जाना पक्का हो जाएगा. वैसे अर्शदीप सिंह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा सकते हैं क्योंकि उनके पास स्विंग और रफ्तार दोनों है. दिलचस्प बात ये है कि साल 2022 में अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच छोड़ने की वजह से उनके आलोचक ने गद्दार तक कह दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ था. लेकिन आज देखिए वही अर्शदीप सिंह आज अपने करियर के अर्श पर पहुंच रहे हैं.