IND vs SA: भारत को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी, दिनेश कार्तिक बोले- अगर वह होता तो…

IND vs SA: भारत को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी, दिनेश कार्तिक बोले- अगर वह होता तो...

टीम इंडिया के अनुभवी विकेट कीपर और मौजूदा एक्सपर्ट दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की काफी कमी खल रही है। शमी टखने की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों ने भारत पर 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। डीन एल्गर अकेले ही अपनी टीम को आगे ले जाते नजर आ रहे हैं। सेंचुरियन की जिस पिच पर केएल राहुल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आए, वहां यह सलामी बल्लेबाज नाबाद 140 रन बनाकर क्रीज पर डटा हुआ है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के ओपनिंग बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तो कुछ हद तक कामयाब रहे, मगर बॉलिंग चेंज शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। बुमराह और सिराज को सर्वाधिक 2-2 विकेट मिली है, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 ओवर में 61 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से कहा ‘एक गेंदबाज और एक बॉलिंग यूनिट के लीडर के रूप में उसने (मोहम्मद शमी) अपना कद बढ़ाया है। वह जसप्रीत बुमराह के लिए एक सक्षम लेफ्टिनेंट हैं। आप इस तरह की पिच पर सीधे सीम के साथ उसकी कल्पना कर सकते हैं। मैं आपसे यह वादा कर सकता हूं कि अगर वो होता तो भारत को यहां कई विकेट मिल गए होते। भारतीय टीम को सचमुच उनकी कमी खलती है।’

कार्तिक ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर कहा ‘शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा अपने 27 ओवरों में 118 रन के करीब खर्च किए हैं। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अपने 31 ओवरों में सिर्फ 111 रन दिए हैं। सिराज थोड़े महंगे थे, खासकर आखिरी स्पैल में, वे कुछ शानदार गेंदें भी फेंकी। आप देख सकते हैं कि हर बार जब वे मैदान पर होते थे, तो आपको लगता था कि वे आपको एक या दो विकेट दिला सकते हैं। जबकि शार्दुल या प्रसिद्ध के साथ, आपको बल्लेबाज के गलती करने का इंतजार करना पड़ता था।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *