जिस गाने पर थिरकी थीं Pushpa की श्रीवल्ली… उस ‘बलम सामी’ का मतलब क्या है?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को लेकर हर दिन अपडेट आ रही है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है ऐसे में इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा: द राइस को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन से कंधा उठाने वाले स्टाइल से लेकर फिल्म के गानों ने भी लोगों को अपनी ताल पर खूब नचाया था. इस फिल्म के गाने बालम सामी को आज भी लोग खूब सुनते हैं, लेकिन क्या आप इस गाने का मतलब जानते हैं?
अल्लू अर्जुन की फिल्म के पहले पार्ट के लगभग सारे गाने चार्टबस्टर थे, फिर चाहें वो ‘Srivalli’ हो, सामंथा के ‘O Antava’ हो या फिर रश्मिका का ‘Sami-Sami’. ‘Pushpa 2: The Rule’ में भी ‘Sami-Sami’ गाने का एक वर्जन डाला गया है जिसको श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. ये गाना भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. ऐसे में आईए जानते हैं इस गाने का मतलब क्या है?
‘बालम सामी’ में ‘सामी’ का क्या मतलब है?
‘सामी’ शब्द के अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग मतलब हैं. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल अरब और स्कैंडिनेविया की भाषा में होता है.
अगर हम अरबी शब्दों की बात करें तो अरबी में ‘सामी’ या फिर समी का मतलब एक ऐसे पुरुष से है जो उत्कृष्ट हो या सबसे बड़ा हो. हालांकि, क्योंकि पुष्पा एक तेलगू फिल्म है ऐसे में उसमें ‘सामी’ शब्द का अलग मतलब है. इस भाषा में ‘सामी’ का मतलब है स्वामी या फिर ईश्वर. अब शायद आपको बेहतर समझ आ जाए कि क्यों श्रीवल्ली अपने बालम को सामी कह रही हैं.
फिल्म को मिला है U/A सर्टिफिकेट
ये फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, क्योंकि पुष्पा राज के फैन्स को इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से है, जो कि कुछ ही दिनों में पूरा होने जा रहा है. CBFC ने इस फिल्म को पास कर दिया है. इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है. U/A सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि हर उम्र के लोग उस फिल्म को देख सकते हैं, लेकिन 12 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता का मार्गदर्शन जरूरी होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *