जो काम सलमान ने ‘वॉन्टड’ में किया था, वही करके मुंबई पुलिस ने उनके दुश्मनों को धर दबोचा
एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी, फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता… ये डायलॉग है सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ का. इस फिल्म में वो असल में तो एक आईपीएस ऑफिसर होते हैं, लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिए, उनका पर्दाफाश करने के लिए वो राधे बनकर उन अपराधियों के ही गैंग में शामिल हो जाता है. ठीक उसी फिल्म की कहानी को नवी मुंबई पुलिस ने सलमान के दुश्मनों और अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाले बिश्नोई गैंग के साथियों को पकड़ने के लिए दोहराया है.
पुलिस का ही एक आदमी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गया. बिश्नोई गैंग में रहकर वो गैंग की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था और पुलिस को उसकी सूचना दे रहा था. इस तरह पुलिस के हाथ तमाम जानकारी लग गई कि सलमान के खिलाफ बिश्नोई गैंग में क्या-क्या प्लानिंग चल रही है, उन्हें शूट करने के लिए कहां से हथियार मंगवाए जा रहे हैं, कैसे गैंग सलमान की रेकी कर रही है. चलिए पहले गिरफ्तार हुए उन चार शूटर्स के नाम जान लेते हैं उसके बाद जानते हैं कि पुलिस ने कैसे इस मिशन को अंजाम दिया. उन शूटर्स के नाम- धनजय सिंह तपे सिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया, वस्पी खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान है
पुलिस ने कैसे इस मिशन को दिया अंजाम
पुलिस को जानकारी मिली थी की अजय कश्यप अगस्त 2023 से पनवेल में ही रह रहा है और पनवेल बस स्टैंड के पास मौजूद रिक्शा स्टैंड पर अपने साथी शाहनवाज, सिंटू कुमार, विशाल कुमार, समीर कुमार, संदीप सिंह, रियाज, कमलेश के साथ लगातार मीटिंग करता है और वहीं पर सारी प्लानिंग होती है. उसके बाद पुलिस ने अपनी प्लानिंग शुरू की और सोशल मीडिया के जरिए अपने ही लोगों को अजय कश्यप से दोस्ती करवाई जो उसका विश्वसनीय बन गया
एक तरफ अजय पुलिस के उस शख्स को बकायदा अपना विश्वनीय समझकर अपने साथ रखता था. उस आदमी ने भी खुद को इस तरह पेश किया कि अजय को कभी उस पर शक ही नही हुआ. अगर पुलिस चाहती तो अजय को कभी भी गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन पुलिस ने अजय और बिश्नोई गैंग की तह तक जाने की नीति बनाई थी. उसी शख्स ने पुलिस को ये भी जानकारी दी थी कि अजय कश्यप पाकिस्तान में डोगरा नाम के आदमी से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में था.
बिश्नोई गैंग में शामिल पुलिस के आदमी ने क्या-क्या पता लगाया
बिश्नोई गैंग में शामिल पुलिस के उस आदमी ने उस गैंग में रहकर कई जानकारी इकट्ठा की और पुलिस को देता रहा. जैसै- पाकिस्तान में डोगरा नाम के जिस आदमी के साथ अजय संपर्क में था, वो आदमी हथियार सप्लाई कर रहा था. सलमान के शूटिंग लोकेशन, फिल्मसिटी ,फार्म हाउस समेत और भी कई जगहों पर हमले की तैयारी की थी. 60 से 70 शूटर्स एक साल से सलमान की रेकी कर रहे थे. रेकी करने वाले उन सभी का ताल्लुक मुंबई, नवी मुंबई , ठाणे ,पुणे, रायगढ़, गुजरात से था.
गिरफ्तार हो चुके अजय कश्यप ने गैंग में शामिल पुलिस के आदमी को ये भी बताया था कि जैसे ही विदेश में बैठे बॉस गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, अनमोल बिश्नोई की तरफ से आदेश मिलता वैसे ही वो लोग सलमान पर अटैक करेंगे. साथ ही ये बताया था कि जितने भी शूटर्स होंगे सभी 18 साल से कम उम्र के होंगे. ये कहानी इसी साल 24 अप्रैल को दर्ज की गई पुलिस एफआईआर से पता चली है.
पाकिस्तान एंगल की जांच करेगी पुलिस
कुल 17 लोगों पर एफआईआर हुई थी. पुलिस डीसीपी का कहना है कि 10-12 लोगों की तलाश अभी भी जारी है. उन्होंने ये भी कहा कि गिरफ्तार आरोपी सलमान की हत्या की साजिश रच रहे थे और इस बात का पुख्ता सबूत है. उनका कहना है कि पाकिस्तान एंगल की भी जांच होगी.