ये 6 हैं इंडिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले विलेन, आखिरी वाला है अब तक का सबसे महंगा खलनायक

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने लीग से हटकर नेगेटिव किरदार निभाया और उन्हें इस रोल में खूब पसंद भी किया गया. चाहे पद्मावत में रणवीर सिंह का खिलजी किरदार हो या फिर केजीएफ 2 में संजय दत्त का भयानक रूप, इन फिल्मों में इन एक्टर्स ने न सिर्फ दमदार एक्टिंग की बल्कि करोड़ों रुपए फीस भी ली. लेकिन जब भारत के सबसे ज्यादा फीस दिए जाने वाले विलेन का जिक्र होता है तो इसमें ना ही संजय दत्त का नाम शामिल है ना ही सैफ अली खान का और ना ही रणवीर सिंह का, तो वो कौन से कलाकार हैं जिन्हें विलेन बनने पर सबसे ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं आइए हम आपको बताते हैं.

कमल हासन

यश के अलावा साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले विलेन बने हैं, उन्होंने नाग अश्विन की कल्की 2898 ईस्वी में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए 25 करोड़ रुपये फीस वसूली है.

विजय सेतुपति

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की फिल्म जवान में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. जवान में विजय सेतुपति की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

सैफ अली खान

बॉलीवुड की अगर बात की जाए तो इसमें पहले नंबर पर सैफ अली खान है, जिन्होंने आदिपुरुष के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी.

इमरान हाशमी

वहीं फिल्म टाइगर 3 में पहली बार इमरान हाशमी ने विलेन का रोल किया. इस रोल के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. फिल्म टाइगर में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं.

संजय दत्त 

साउथ फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त ने विलेन का रोल किया था. उनके किरदार का नाम अधीरा था. संजय दत्त ने अपने इस रोल के लिए 8 से 9 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *