झारखंड में JMM को एक और बड़ा झटका, चंपई सोरेन के बाद पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी में शामिल

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को एक और बड़ा झटका लगा है. अब जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. हेम्ब्रम को लेकर पहले से ही इस तरह की सियासी चर्चा चल रही थी. माना जा रहा था कि वो चंपई सोरेन के साथ हैं.
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में हेम्ब्रम को पार्टी की सदस्यता दिलाई. हेम्ब्रम को 26 जुलाई को दल बदल रोधी कानून के तहत झारखंड विधानसभा से अयोग्य ठहराया गया था. हेम्ब्रम समय-समय पर पार्टी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं.
लोबिन बोले- पार्टी में सीनियर नेताओं का कोई सम्मान नहीं
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बोरियो के पूर्व विधायक ने कहा कि जेएमएम, गुरुजी (झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन) के वक्त में जो था, वह अब नहीं रहा है. अब, पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. इसलिए मैंने झारखंड के विकास और आदिवासियों के उत्थान के लिए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.
अपनी पार्टी के खिलाफ मुखर रहे हेम्ब्रम ने राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था और जेएमएम प्रत्याशी विजय हंसदक को चुनौती दी थी. इस सियासी चुनौती हेम्ब्रम को सफलता नहीं मिली और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
सीएम हिमंता बोले- बीजेपी झारखंड का समग्र विकास चाहती है
हेम्ब्रम के बीजेपी ज्वाइन करने पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जेएमएम के सभी बड़े नेता अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जो अलग झारखंड आंदोलन का हिस्सा थे वो अब जेएमएम को छोड़ रहे हैं. बीजेपी राज्य का समग्र विकास चाहती है और झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त कराना चाहती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *