टीम इंडिया की जीत पर लगा बधाईयों का तांता, सचिन समेत इन दिग्गजों ने जताई खुशी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बधाईयों का तांता लग गया है. खेल से जुड़े कई दिग्गजों ने अपने खास अंदाज में खुशी जाहिर की है.
टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि टीम इंडिया की जर्सी में जोड़ा गया हर सितारा हमारे देश के बच्चों को अपने सपनों के करीब एक कदम आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भारत को चौथा सितारा मिला, हमारा दूसरा टी20 वर्ल्ड कप.

Every star added to the Team India jersey inspires our nations starry-eyed children to move one step closer to their dreams. India gets the 4th star, our second in @T20WorldCup.
Life comes full circle for Indian cricket in the West Indies. From our lows in the 2007 ODI World pic.twitter.com/HMievynpsE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 29, 2024

राहुल द्रविड़ के लिए बहुत खुश हूं: सचिन
उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त राहुल द्रविड़ के लिए बहुत खुश हूं, जो 2011 विश्व कप जीतने से चूक गए थे, लेकिन इस टी20 विश्व कप जीत में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए सचिन ने लिखा, शानदार कप्तानी! 2023 वनडे विश्व कप की हार को पीछे छोड़ना और हमारे सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए प्रेरित रखना सराहनीय है. वहीं बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने पर उन्होंने कहा कि दोनों ही इसके योग्य हैं.
साथ ही उन्होंने लिखा कि राहुल के साथ, पारस म्हाम्ब्रे और विक्रम राठौड़ ने भी 1996 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. 96 बैच के मार्गदर्शन में टीम इंडिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखना अद्भुत था. सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और सभी को हार्दिक बधाई.
इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी दी बधाई
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को टी20 विश्व चैम्पियन बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पांच ओवर बाकी रहते जो हालात थे, उसके बाद इस तरह का शानदार प्रदर्शन, इसके लिए हर खिलाड़ी बधाई का पात्र है. वहीं स्पिनर और 2011 विश्व कप विजेता रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हम चैम्पियन बन गए. पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले एक्स पर लिखा कि बधाई टीम इंडिया, शानदार जीत. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि ये मेरा इंडिया है, हम चैम्पियन है. देश को टीम इंडिया पर गर्व है.
शानदार उपहार के लिये धन्यवाद: धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि विश्व कप चैम्पियन 2024. मेरी दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं, लेकिन टीम ने शांतिचित्त होकर, आत्मविश्वास बनाये रखकर शानदार प्रदर्शन किया. देश और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से विश्व कप घर लाने की बधाई. जन्मदिन के शानदार उपहार के लिये धन्यवाद.धोनी अगले महीने 43 वर्ष के हो जायेंगे.
क्या शानदार जीत है
2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने कहा कि आखिर तुमने कर दिखाया. हार्दिक पंड्या तुम हीरो हो. जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के लिये बहुत खुश हूं. कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई. सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा और टीम को बधाई, क्या शानदार जीत है. उन्होंने आगे लिखा कि बुमराह का शानदार प्रदर्शन. विराट, अक्षर, हार्दिक सभी ने अच्छा खेला. राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को बधाई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *