डेट पर जाने के लिए चुन रही हैं ड्रेस तो पहले इन बातों का रखें ध्यान, तभी मिलेगा सही लुक
फैशन की बात हो तो हर कोई ट्रेंड के हिसाब से चलना चाहता है और एक्टर-एक्ट्रेसेस की तरह आउटफिट को कॉपी करने का भी काफी क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में बात अगर डेट पर जाने की हो तो हर कोई एक्साइटेड रहता है और लड़कियां अपनी ड्रेस के डिजाइन को चुनने में काफी परेशान हो जाती हैं, क्योंकि परफेक्ट लुक पाने की बात करें तो मार्केट में आउटफिट्स डिजाइन की भरमार है. स्टाइलिश कैसे दिखा जा सकता है…इसके लिए सजेशनंस की भी कोई कमी नहीं है और इसलिए काफी कन्फ्यूजन भी हो जाती है. एक्साइटमेंट में या किसी के सजेशन पर आंखमूंदकर भरोसा करके ड्रेस खरीद लेना या फिर कॉपी कर लेना सही नहीं होता है. दरअसल सही लुक न होने पर आप अनकंफर्टेबल हो जाते हैं और डेट का मजा किरकिरा हो सकता है.
कई बार ऐसा होता है कि हमारी दोस्त-सिस्टर या एक्ट्रेस ने जैसा आउटफिट चुना है और पसंद आ गया तो हम भी वैसा ही ले लेते हैं, लेकिन हो सकता है कि जो चीज दूसरे पर अच्छी लग रही हो वह आपके ऊपर बेकार लगे या फिर जो चीज आपके ऊपर बहुत अच्छी लगती है वो किसी और के ऊपर अच्छी न लगे. इसलिए अगर डेट पर जा रही हैं तो एक्साइटमेंट में ड्रेस न चुनें, बल्कि इससे पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें.
अपनी बॉडी टाइप और स्किन टोन का रखें ध्यान
एक सही ड्रेस चुनने के लिए जरूरी है कि आप अपने बॉडी टाइप को जानें. इसके लिए वेस्ट, चेस्ट, हिप आदि की माप लें ताकि आप जान पाएं कि आपकी बॉडी पियर शेप है, एप्पल शेप, ऑवरग्लास. इस तरह से आप एक ड्रेस ले पाएंगी. वैसे तो फैशन में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरना चाहिए, लेकिन बात अगर डेट जैसे मौके पर परफेक्ट लुक पाने की हो तो बॉडी टाइप के साथ ही स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए कलर्स का चुनाव करना चाहिए.
मौसम किस तरह का है?
डेट के लिए ड्रेस चुनते वक्त सिर्फ स्टाइल देखना काफी नहीं है, बल्कि यह भी देखें कि मौसम का मिजाज कैसा है. आप दिन में डेट पर जा रहे हैं या फिर रात का मौसम है. इससे आप एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट का चुनाव कर पाएंगी. अमूमन दिन के मुकाबले रात के समय मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है.
डेट पर कहां जा रहे हैं यानी वेन्यू क्या है?
ड्रेस का चुनाव करते वक्त यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है कि वेन्यू क्या है. इससे आप अंदाजा लगा पाएंगी कि आपको उस प्लेस के हिसाब से कैसी ड्रेस पहननी होगी. जैसे अगर कैजुअल डेट है तो फॉर्मल ड्रेस चुनी जा सकती है.
एक्सेसरीज बहुत ही सोच-समझकर चुनें
परफेक्ट लुक तभी मिलता है जब आप ड्रेस के साथ सही एक्सेसरीज चुनती हैं. इसलिए ईयररिंग से लेकर नोजपिन, एंक्लेट और सैंडल तक हर चीज का चुनाव अपनी ड्रेस और वेन्यू के हिसाब से करें, नहीं तो आपको काफी ज्यादा उलझन हो सकती है.
इस सबसे जरूरी बात का रखें ध्यान
डेट है तो एक्साइटमेंट होना लाजिमी है और यही कोशिश की जाती है कि पार्टनर की पसंद का कुछ पहना जाए, लेकिन सबसे जरूरी है कि आप अपना कंफर्ट देखें. आपको क्या पसंद है आप किस तरह की ड्रेस, फुटवियर और एक्सेसरीज में कंफर्टेबल महसूस करती हैं यह सबसे जरूरी है. तभी आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंट रह पाएंगी जो स्टाइलिश दिखने के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है.