सोने के कप में चाय पीता था यह शख्‍स, गले में चेन से लेकर हाथ में घड़ी तक गोल्ड की, आज भी बात करते हैं लोग

सोना सदियों से लोगों को लुभाता रहा है. आम हो या खास, हर कोई इसका दीवाना है. सोने के प्रति दीवानगी को लेकर गायक व संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी देश में खूब मशहुर हुए. हमेशा से लकदक रहने वाले बप्‍पी दा का साल 2022 में निधन हो गया था. लोग उन्‍हें अब भी उनके संगीत के साथ ही उनके स्‍वर्ण प्रेम के लिए भी याद करते हैं. सोना बप्‍पी दा के लिए केवल फैशन नहीं था. सोने को वे अपने लिए ‘बहुत शुभ’ मानते थे. यही वजह थी कि वे हर साल अपने लिए सोने का कोई न कोई आभूषण जरूर खरीदते थे. वो चाय भी सोने के प्‍याले में पीते थे.

बप्‍पी दा ने हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्‍ली से प्रभावित होकर सोना पहनना शुरू किया था. एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि प्रेस्‍ली उनके फेवरेट सिंगर हैं. वे गले में सोने की चेन पहनने के उनके स्‍टाइल से बहुत प्रभावित हुए और उन्‍होंने भी उनके देखादेखी सोने के गहने पहनने शुरू कर दिए.

सोना पहनना शुरू किया तो हिट हुए गाने

बप्‍पी लाहिड़ी सोने को अपने लिए बहुत लक्‍की मानते थे. उनका कहना था कि उनके गाने तभी हिट होने शुरू हुए जब उन्‍होंने सोना पहनना शुरू किया. उन्‍हें प्‍यार से लोग गोल्‍ड मैन कहते थे. उन्‍हें यह नाम काफी पसंद था. डिस्‍को डांसर, नमक हलाल, हिम्‍मतवाला और शराबी फिल्‍म में उनके गाने खूब हिट हुए.

कितना सोना था बप्‍पी दा के पास?

गोल्‍ड की जूलरी पहनने के लिए मशहूर बप्‍पी दा अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं, यह हर कोई जानना चाहता है. सबसे ज्‍यादा कौतूहल उनके पास कितना सोना है. 2014 में चुनाव के दौरान किए गए खुलासे के अनुसार, बप्‍पी दा के पास 750 ग्राम सोने के आभूषण थे. क्‍योंकि, वो हर साल सोना खरीदते थे, तो इस बाद की काफी संभावना है कि साल 2014 में उनके द्वारा बताए गए सोने में 2022 तक काफी इजाफा हो गया था.

सोने का चाय सेट

बप्‍पी लाहिड़ी के पास सोने का चाय सेट भी था. साल 2021 में धनतेरस के मौके पर उनकी पत्नी ने उन्हें सोने का चाय सेट गिफ्ट किया था. दरअसल, उनकी पत्‍नी ने उनसे धनतेरस पर उनके लिए सोने का कोई गहना खरीदने की इच्‍छा जताई थी. तब बप्‍पी दा ने कहा कि वे सोने के प्‍याले में चाय पीना चाहते हैं. पत्‍नी ने झट से उनकी यह इच्‍छा पूरी कर दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *