तीन टॉवर, सब में 12 फ्लोर, 80-90 कमरे… दिल्ली में केशव कुंज फिर बना RSS का कार्यालय
RSS का पता अब बदल गया है, जिसका नया ठिकाना अब फिर केशव कुंज, झंडेवालान हो गया है. वही केशव कुंज, झंडेवालान जो 2016 से पहले तक RSS के कार्यालय के तौर पर जाना जाता था. अब एक 8 साल बाद जब सरसंघचालक मोहन भागवत 18 सितंबर को दिल्ली प्रवास पर आएंगे तो वह किराए के उदासीन आश्रम नहीं बल्कि संगठन के नए निर्मित कार्यालय केशव कुंज झंडेवालान में ठहरेंगे. पिछले 8 सालों से केशव कुंज झंडेवालान के पुराने कार्यालय को तोड़कर नया कार्यालय बनाया जा रहा था. 8 सालों से RSS ऑफिस को उदासीन आश्रम, आरामबाग में शिफ्ट किया गया था. नए भवन का शिलान्यास नवंबर, 2016 में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया था. लगभग ढाई-तीन एकड़ में निर्मित इस नए भवन में कुल तीन टॉवर बनाए गए हैं. हर टावर में ग्राउंड के साथ 12 फ्लोर बनाए गए हैं.
पहला टॉवर करीब 12 मंजिला है. पहले टावर में RSS के प्रकाशन विभाग, मुखपत्र ऑर्गनाइजर और पांचजन्य का ऑफिस और एक बड़ा सा ऑडिटोरियम होगा. इसी बिल्डिंग में संघ के कई अनुसांगिक संगठनों का दफ्तर भी होगा. इसी में एक फ्लोर विश्व संवाद विभाग का होगा. विश्व संवाद केंद्र संघ के कई मुद्दों के प्रचार प्रसार का काम देखता है. संघ कार्यालय में पहली बार संघ के प्रचार विभाग के लिए भी अलग से कक्ष होगा. जहां से संघ की जानकारी मिल सकेंगी.
हर टॉवर में 80 से 90 कमरे
दूसरा टॉवर सबसे अहम होगा. दूसरे टॉवर में ऊपर की चार मंजिलों को RSS के अहम पदाधिकारियों के लिए आरक्षित गया है. दूसरे टॉवर के सबसे ऊपर वाली मंजिल पर संघ के सरसंघचालक को ठहरने और उनके मिलने जुलने के लिए कमरे के साथ-साथ प्रतिक्षालय और यूटिलिटी के और स्थान मौजूद होंगे. इसके अलावा 9वें, 10वें और 11वें फ्लोर पर संघ के टॉप के पदाधिकारियों के कमरे होंगे. इन तीन फ्लोर पर संघ के सरकार्यवाह, सह कार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों के रुकने किए कमरे होंगे. हर एक फ्लोर पर 7-8 कमरों को बनाया गया है. इस तरह संघ के एक टॉवर में 80 से 90 के बीच कमरे होंगे.
तीनों टॉवरों में करीब 12-13 लिफ्ट
तीनों टॉवरों में करीब 12-13 लिफ्ट लगाई गई हैं. पहले और दूसरे टॉवर में 5-5 लिफ्ट हैं. तीसरे टॉवर में तीन लिफ्ट हैं. हर टॉवर की अपनी एक सर्विस लिफ्ट होगी. संघ के केशव कुंज के एंट्री गेट से अंदर जाने पर सामने एक बड़ा एंट्री रूम है. वहीं पास ही हनुमान जी का मंदिर भी बनाया गया है. तीसरे टॉवर में दिल्ली प्रदेश RSS का दफ्तर होगा. यहां से दिल्ली प्रांत के अलग-अलग कार्यक्रमों को संचालित किया जाएगा. केशव कुंज के तीसरे टॉवर के दो फ्लोर पर संघ के दिल्ली प्रांत को देने की योजना है.
हेडगेवार की मूर्ति लगाई गई
संघ कार्यालय के दूसरे और तीसरे टॉवर के बीच में एक छोटा सा मैदान है. वहीं हेडगेवार की मूर्ति लगाई गई है.कार्यालय के भीतर यहां शाखा लगाने की व्यवस्था है. कुछ बेंड़ों के साथ एक हेल्थ सेंटर और पैथ लैब भी बनाने का प्लान भी है जिसमें बेसिक जांच के टूल भी मौजूद होंगे. इसके अलावा संघ के नए दफ्तर में एक योग कक्ष और स्वास्थ्य लाभ की सुविधा बनाने की योजना भी है.
एक सामग्री भंडार केंद्र
यहीं नहीं एक सामग्री भंडार केंद्र भी खोला जाएगा. जहां संघ सामग्री और यहां तक कि स्वयंसेवक गणवेश ले सकेंगे. नए कार्यालय में संघ के साहित्य और दूसरे राष्ट्रीय साहित्य का भी स्टोर रखने की योजना है. ऑफिस में अखिल भारतीय इतिहास संकलन का कार्यालय भी होगा. जो संघ की दृष्टि से भारतीय इतिहास लेखन और पूर्व की ऐतिहासिक त्रुटियों में सुधार का काम करता है.
200 गाड़ियों के लिए पार्किंग
नए कार्यालय में गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है. नए कार्यालय में 200 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई गई है. पुराने कार्यालय में पार्किंग की दिक्कत होती थी.बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं ताकि संघ के केशव कुंज कार्यालय की जरूरत से अधिक बिजली उत्पादन हो सके.संघ कार्यालय में सुरक्षा का भी खास बंदोबस्त किया गया है. कार्यालय के सभी गेटों के अलावा चारों कोनों पर सुरक्षा चौकियां बनाई गई हैं. संघ कार्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास है.
केशव कुंज से संघ का पुराना नाता
दरअसल केशव कुंज से संघ का बड़ा पुराना नाता रहा है. संघ की स्थापना के साथ ही इसके शीर्ष अधिकारियों का झंडेवालान में आना जाना लगा रहता था. इस संघ कार्यालय में संस्थापक सरसंघचालक डॉ हेडगेवार को छोड़ कर सभी सरसंघचालकों के रहने का मौका मिला है. दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवलकर से लेकर मौजूदा संघ प्रमुख मोहन भागवत तक सभी ने झंडेवालान कार्यालय में रहकर संघ कार्य में भूमिका निभाई है. अब एक बार फिर पुरानी जगह पर केशव कुंज झंडेवालान में नई बिल्डिंग बनकर तैयार है जहां अब लगभग 8 साल बाद आरएसएस के सभी पदाधिकारी वापस रहने लग गए हैं.