UP Weather Update : यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते यूपी के इन जिलों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। शनिवार से ही राजधानी समेत कई जिजोलं में तूफान के साथ हल्की बारिश की शुरुआत हो गई है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में यूपी का मौसम कैसा रहने वाला है।

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को लखनऊ के साथ लगभग 35 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा, आगरा, बांदा, बिजनौर, गाजियाबाद, हमीरपुर, कन्नौज, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव और कानपुर में अगले एक से दो दिन बारिश के आसार हैं।

तूफान व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

पश्चिम क्षेत्र में तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में हल्की बरसात के साथ करीब 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

मौसम में बदलाव और हल्की बारिश गर्मी से राहत देगी और तापमान में करीब तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। सोमवार दोपहर से तेज धूप निकलेगी। 20 अप्रैल के बाद पारा में तेज बढ़ोत्तरी होगी। हीट वेव की भी चेतावनी जारी की गई है।

सात विमानों को किया गया डायवर्ट

दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण शनिवार को वहां के आठ विमानों को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। मौसम ठीक होने पर सात विमान तो रवाना हो गए,

लेकिन भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाला विस्तारा के विमान (यूके-788) में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिस पर दूसरा विमान मंगाकर यात्रियों को दिल्ली रवाना किया गया।

दिल्ली में मौसम बिगड़ने से लखनऊ एयरपोर्ट पर शाम पांच बजे के बाद से इन विमानों को उतारा गया। लखनऊ से सात विमान शाम 6:30 से 7:30 बजे के बीच दिल्ली वापस रवाना हो गए। विस्तारा की यूके 896 त्रिवेंद्रम-दिल्ली उड़ान डायवर्ट होकर शाम पांच बजे लखनऊ पहुंची।

यह विमान शाम 6:52 बजे दिल्ली रवाना हुआ। विमान संख्या यूके 788 भुवनेश्वर- दिल्ली शाम 5:15 बजे लखनऊ आया। इंडिगो का विमान 6ई-6401 बेंगलुरु-दिल्ली लखनऊ पहुंचा।

विमान 6ई -2292 अमृतसर-दिल्ली, 6ई452 चेन्नई-दिल्ली, 6ई-615

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *